30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड में भी गाड़े हैं जौनपुर के इस कलाकार ने झंडे, टॉप 5 मूवीज यहां देखें

रवि किशन का नाम भले ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हो, लेकिन उनका अभिनय सीमित नहीं है.

Ravi Kishan शुक्ला ने यूपी के जौनपुर जिले में जन्म लिया था, और उनका नाम बाद में सिर्फ “रवि किशन” रखा गया. उन्होंने भोजपुरी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ भाषाओं में लगभग 750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जब-जब उनका जिक्र होता है तो उनके नाम के पहले भोजपुरी एक्टर भले ही आता हो, लेकिन उनकी एक्टिंग सिर्फ इसी इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी कमाल काम किया है. उनके कुछ ऐसे रोल हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं और जो दमदार होते हैं.

रवि किशन दीनो अपनी फिल्म “लापता लेडीज” के लिए सिर्फ चर्चे में हैं. आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म में रवि ने एक पुलिस वाले का दमदार रोल किया है.इस फिल्म में वो एक लापता लड़की की तलाश करते नजर आ रही है। इस फिल्म में रवि किशन ने बहुत अच्छा रोल प्ले किया है.रवि किशन ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने पांच प्रमुख किरदारों का संदर्भ देते हुए उनकी शानदार अभिनय का जिक्र किया है.

1) लक

रवि किशन ने फिल्म ‘लक’ में एक शानदार रोल निभाया था, जो 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने राघव का किरदार अदा किया था, जो मौत का खेल खेलते दर्शकों के सामने आते हैं. एक जबरदस्त सीन में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ होते हुए कनपट्टी पर बंदूक रखकर कहा था, “28 साल में ऐसा नहीं हुआ कि राघव की बंदूक से निकली गोली मरने वाले की खोपड़ी ना पार कर दे।” यह सीन उनके अभिनय का एक कमाल उदाहरण है, जो उनकी कला को व्यक्त करता है.

2) तेरे नाम

फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान का रोल बहुत प्रसिद्ध है, और इसी फिल्म में रवि भी नजर आए थे. जहां सलमान ने अपने राउडी अंदाज से दर्शकों का मन मोह लिया था, वहीं रवि ने अपने सादेपन वाले रोल से भी बहुत पसंद पाए थे. इस फिल्म में उन्होंने निर्जरा (भूमिका चावला) के मंगेतर का किरदार निभाया था.

3) फिर हेरा फेरी

रवि किशन के बेहतरीन किरदारों के बारे में बात करें और उनके ‘फिर हेरा फेरी’ वाले रोल का नाम न लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. अक्षय कुमार, परेश रावल, और सुनील शेट्टी के साथ जब वह बंदूक उठाते हुए तुतलाते हैं, “तिवाली थेत ता पैता थाया तुम लोदों ने, दान से मार दालूंगा”, तो उनकी उस अदाकारी ने गहरी छाप छोड़ी. यह पिक्चर 18 साल पहले आई थी, लेकिन उनका उस सीन में दिखाए गए तुतलाने वाले अंदाज अब भी लोगों के दिलों और दिमागों पर गहरी प्रभाव छोड़ा हुआ है.

4) बटला हाउस

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘बटला हाउस’ में भी रवि किशन ने बेहतरीन काम किया था. उन्होंने इंस्पेक्टर केके वर्मा का रोल निभाया और अपनी शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई.

5)खाकी: द बिहार चैप्टर

अब फिल्म की बजाय, एक वेब सीरीज का जिक्र करते हैं – ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’, जो 2022 में रिलीज़ हुई थी. इस सीरीज़ में रवि ने अभ्युदय सिंह का किरदार निभाया, जो एक माफिया डॉन थे. वे इस सीरीज़ में अंत तक नहीं दिखे थे, लेकिन उनका किरदार छोटा और प्रभावी था. रवि किशन ने अपनी ठहराववाली अदाकारी से इस सीरीज़ को दर्शकों के लिए रोचक बना दिया था.

also read- टैलेंट के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स से कम नहीं हैं ये 5 भोजपुरी स्टार्स, गाकर मचा देते है गर्दा

also read- Ravi Kishan का कास्टिंग काउच पर छलका दर्द, शेयर किया डरावना एक्सपीरियंस कहा- लेट नाइट घर पर बुलाया…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें