Mission Raniganj: कोयला खदान की रियल स्टोरी पर बनी फिल्म के हीरो रवि किशन ने जनता के साथ देखा प्रीमियम शो

Entertainment : गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शनिवार को गोरखपुर में आम जनता के साथ खुद की मूवी मिशन रानीगंज का प्रीमियर शो देखा.इस दौरान पूरा थिएटर फुल दिखा.लोग अपने सांसद की मूवी उनके साथ देख उत्साहित दिखे.इस दौरान सांसद रवि किशन ने फिल्म की कई विशेषताएं लोगों से साझा की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2023 9:02 PM

Entertainment News : सांसद रवि किशन ने शनिवार को गोरखपुर में आम जनता के साथ अपनी मूवी ‘मिशन रानीगंज ‘ का प्रीमियर शो देखा. फिल्म के हीरो के साथ फिल्म देखने वालो का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रशंसकों के लिए थिएटर छोटा पड़ गया था. अभिनेता से सांसद बने रवि किशन ने फिल्म की विशेषता और कहानी के अनुभव को भी सभी के साथ साझा किया. शूटिंग के अनुभव भी बताए. रवि किशन इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आए हैं.सांसद रवि किशन ने कहा कि यह मूवी अन्य फिल्मों से बिल्कुल अलग है.यह एक मार्मिक व सच्ची घटना पर बनाई गयी है, जो कोयला खदान में काम करने वाले लोगों के भावुक पलों को बेहतर ढ़ंग से दिखाने का काम किया है. ‘मिशन रानीगंज ‘की कहानी है कि कैसे अतिरिक्त मुख्य खनन अभियंता जसवन्त सिंह गिल (अक्षय कुमार) अपनी टीम के साथ 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ग्रस्त कोयला खदान से 65 खदान श्रमिकों को निकालते हैं. यह 6 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है.परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार ने दूसरी बार ‘मिशन रानीगंज ’ में स्क्रीन शेयर की है. रवि किशन ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है.

Mission raniganj: कोयला खदान की रियल स्टोरी पर बनी फिल्म के हीरो रवि किशन ने जनता के साथ देखा प्रीमियम शो 4
परिणीति चोपड़ा के साथ दूसरी बार स्क्रीन पर दिखे अक्षय

यह एक बहादुर इंसान की कहानी है. खनिकों को तब बचाया जब लगभग सभी ने अपने जीवित रहने के बारे में सोचना छोड़ दिया था. तीन दिनों तक चलने वाले बचाव अभियान के दौरान, गिल और उनकी टीम को कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन अंततः वे अपने मिशन में सफल होते हैं. जिससे यह देश के सबसे महान और गंभीर बचाव अभियानों में से एक बन जाता है.’मिशन रानीगंज ‘ में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, रवि किशन सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं. यह 6 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है.परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार ने दूसरी बार ‘मिशन रानीगंज’ में स्क्रीन शेयर की है. रवि किशन ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है.

Mission raniganj: कोयला खदान की रियल स्टोरी पर बनी फिल्म के हीरो रवि किशन ने जनता के साथ देखा प्रीमियम शो 5
Also Read: DA Hike News : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानिए ताजा अपडेट ये है फिल्म की कहानी

मिशन रानीगंज’ एक कोल माइन एक्सीडेंट पर बेस्ड फिल्म है जिसने देश और दुनिया को सदमे में डाल दिया. फिल्म बहादुर जसवन्त सिंह गिल (अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत) के नेतृत्व में बचाव दल के अथक कोशिशों को दर्शाती है. इस फिल्म की रियलटी दिखाने के लिए टीनू देसाई और उनकी टीम ने एक गड्ढा खोदा जो जमीन में 30 से 40 फीट गहरा था. इसके पीछे का कारण अभिनेताओं को वास्तविक रूप से उस दर्द और घुटन का अनुभव करवाना था.

Next Article

Exit mobile version