RC 16: राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म की शूटिंग शुरू, इस दिग्गज स्टार की हुई फिल्म में एंट्री

बुची बाबू सना की फिल्म RC 16 की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें राम चरण और जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं. RC 16 में, दमदार एक्टर्स और जगपति बाबू का कमांडिंग किरदार फिल्म को और खास बना रहा है.

By Sahil Sharma | November 22, 2024 8:55 PM

RC 16: बुची बाबू सना की मोस्ट अवेटेड फिल्म RC 16 की शूटिंग मैसूर में शुरू हो चुकी है. उप्पेना जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से पहचान बनाने वाले डायरेक्टर ने इस खास मौके को फैंस के साथ शेयर किया. बुची ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“यह बहुत बड़ा दिन है… RC 16 की शुरुआत मा चामुंडेश्वरी के आशीर्वाद से की है. आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. #RC16.”


इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की एक फोटो भी शेयर की.

जान्हवी कपूर की एक्साइटमेंट और फैंस की प्रतिक्रियाएं

फिल्म की लीड एक्ट्रेस, जान्हवी कपूर, ने इस अपडेट पर अपना उत्साह जाहिर किया. उन्होंने पोस्ट पर “Sir” लिखते हुए फायर, दिल, क्लैपिंग और प्रेयर इमोजी शेयर किए.
राम चरण के मगधीरा को-स्टार देव गिल और उनके कजिन पवन तेज कोनिडेला ने भी शुभकामनाएं दीं. पवन ने लिखा,
“हम सब इंतजार कर रहे हैं. ऑल द बेस्ट बुचिमैया. एरगथिसेय! (मार डालो मेरे दोस्त बुची).”

जगपति बाबू का दमदार किरदार

फिल्म की कास्टिंग में एक और बड़ा नाम जुड़ा है. वेटरन एक्टर जगपति बाबू RC 16 में एक “कमांडिंग कैरेक्टर” निभाने वाले हैं, जो फिल्म का बड़ा आकर्षण साबित हो सकता है.
प्रोड्यूसर्स, मिथ्री मूवी मेकर्स, ने सोशल मीडिया पर जगपति बाबू का स्वागत करते हुए लिखा,
“टीम #RC16 का हिस्सा बने @IamJagguBhai. यह दमदार किरदार सभी को प्रभावित करेगा!”

राम चरण और जान्हवी कपूर की एंट्री का इंतजार

फिल्म की शूटिंग फिलहाल बुची बाबू के निर्देशन में शुरू हो चुकी है, लेकिन लीड एक्टर्स राम चरण और जान्हवी कपूर सोमवार से फिल्म की शूटिंग में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि वे कुछ अहम सीन फिल्माने वाले हैं.
राम चरण, जो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उनके ट्रेनर, शिवोहम, ने इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर उनके इंटेंस प्रिपरेशन की झलक दिखाई थी.

स्पोर्ट्स ड्रामा में उत्तरांध्र की कहानी

RC 16 एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो उत्तरांध्र के बैकड्रॉप में सेट है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है.
उप्पेना में बुची बाबू के साथ काम कर चुके विजय सेतुपति ने हैदराबाद में हुए एक इवेंट में इस फिल्म को “श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर” करार दिया है.

Also read:

Also read:

Next Article

Exit mobile version