13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reasons to watch Vedaa : वीकेंड पर जॉन, शरवारी कीं फिल्म देखने से पहले जानें ये 4 बातें,जो आपको फिल्म से जोड़ देंगी

फिल्म 'वेदा' एक मॉडर्न महाभारत की कहानी है, वेदा एक डार्क और इंटेंस फिल्म है, जिसमें जॉन इब्राहिम और शर्वरी का दमदार अभिनय है. जानिए क्यों ये फिल्म आपकी वीकेंड लिस्ट में होनी चाहिए.

वीकेंड पर ‘वेदा’ देखने का है प्लान? जानिए क्यों ये फिल्म हो सकती है आपके लिए परफेक्ट

Reasons to watch Vedaa : अगर आप इस वीकेंड कुछ खास देखने की सोच रहे हैं, तो ‘वेदा’ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये फिल्म, जिसे महाभारत के एक डार्क चैप्टर से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया है, आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी. आइए जानते हैं इस फिल्म को देखने के कुछ खास कारण:

1. जॉन इब्राहिम का दमदार एक्शन

फिल्म में जॉन का एक्शन सीन बहुत ही पावरफुल और इम्प्रेसिव है. बिना ज्यादा बोले सिर्फ अपनी मौजूदगी से वो स्क्रीन पर छा जाते हैं. अगर आप जॉन के फैन हैं, तो ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी.

2. शर्वरी का नैचुरल एक्टिंग

फिल्म में शर्वरी का अभिनय एकदम रॉ और नैचुरल है. उन्होंने अपने किरदार को इतनी सादगी और दमदार तरीके से निभाया है कि आप उनके फैन हो जाएंगे. वेदा के साथ उन्होंने अपने टैलेंट को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है.

Reasons To Watch Vedaa
Vedaa

Also read:Vedaa के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पैपराजी की किस बात पर भड़के जॉन अब्राहम, कहा ‘क्या मैं आपको बेवकूफ कह…’

Also read:अक्षय कुमार की खेल- खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा, राजकुमार राव की स्त्री 2… तीनों में से कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग

3. मॉडर्न महाभारत की कहानी

‘वेदा’ की कहानी एक मॉडर्न महाभारत की तरह है, जिसमें यदा यदा ही धर्मस्य के सिद्धांत को अलग तरीके से पेश किया गया है. फिल्म का सब्जेक्ट थोड़ा डार्क और डिस्टर्बिंग है, लेकिन कहानी का तरीका आपको बांधे रखेगा.

 4. अभिषेक बैनर्जी का पागलपन

फिल्म में अभिषेक बैनर्जी ने नेगेटिव रोल को इतने इंटेंस तरीके से निभाया है कि आप उनकी परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए बिना नहीं रह सकते. उनके किरदार का पागलपन और गिरगिट की तरह रंग बदलना फिल्म को और भी इंट्रेस्टिंग बनाता है.

5. दो अलग-अलग मूवीज का अनुभव

फिल्म का पहला हाफ पूरी तरह सीरियस और कंटेंट पर फोकस्ड है, लेकिन दूसरे हाफ में आपको सटायर और हल्कापन भी दिखेगा. ये दो अलग-अलग मूवीज देखने का एक्सपीरियंस देता है, जो आपको फिल्म के अंत तक एंटरटेन करेगा.

6. फिल्म की कमजोरिया

हालांकि फिल्म की कहानी और एक्टिंग पावरफुल है, लेकिन क्लाइमेक्स थोड़ा प्रिडिक्टेबल और स्लो है. फिर भी जॉन और शर्वरी की परफॉर्मेंस इसे देखने लायक बनाती है.

अगर आप वीकेंड पर कुछ एंटरटेनिंग और थोड़ा अलग देखना चाहते हैं, तो ‘वेदा’ आपके लिए एक बढ़िया चॉइस हो सकती है. इसमें जॉन का दमदार एक्शन, शर्वरी का नैचुरल एक्टिंग और अभिषेक बैनर्जी का पागलपन आपको फिल्म से जोड़ कर रखेगा.

इस वीकेंड पर तीन बड़ी और शानदार फिल्मे रिलीज हुई है, चॉइस थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है लेकिन अब आपको तय करना है कि आप कौन सी फिल्म देखना चाहते है.

Also read:Vedaa Movie Review:एक्शन दमदार लेकिन दलित संघर्ष के मुद्दे के साथ नहीं कर पायी है न्याय

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें