Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-release: 23 साल बाद भी दिलों पर राज करने वाली फिल्म, कमाई में बना डाले नये रिकॉर्ड

23 साल पहले रिलीज हुई फिल्म रहना है तेरे दिल में फिर से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. इस फिल्म ने री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अब ये एक सफल प्रोजेक्ट बन चुकी है.

By Sahil Sharma | September 10, 2024 10:30 PM

फिल्म का जादू, फिर से दर्शकों के दिलों में

Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-release : रहना है तेरे दिल में (RHTDM) एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें आर. माधवन, दिया मिर्जा, और सैफ अली खान जैसे सितारे हैं. यह फिल्म 31 अगस्त 2024 को फिर से सिनेमा घरों में रिलीज हुई. पहले ये फिल्म बड़े पर्दे पर असफल रही थी, लेकिन अब ये एक कल्ट क्लासिक बन गई है. पहले इसकी शुरुआत में इसकी कहानी को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया, लेकिन अब ये फिल्म लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है.

कैसे बनी ये फिल्म कल्ट क्लासिक?

RHTDM एक तमिल फिल्म “मिन्नले” का रीमेक है. आर. माधवन ने इस फिल्म में अपने पसंदीदा किरदार को दोबारा निभाया है. यह उनके लिए बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका भी था. जब ये फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया था. लेकिन जब ये टीवी पर आई, तो इसे लोग फिर से देखने लगे और इसे एक कल्ट क्लासिक मान लिया.

Rehnaa hai terre dil mein

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किया?

इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 1 करोड़ का कलेक्शन किया. पहले वीकेंड में इसे 1.10 करोड़ की कमाई हुई थी. इस तरह, फिल्म का कुल कलेक्शन 3.25 करोड़ पहुंच गया है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कैसे एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने में ये फिल्म सफल हुई है.

बजट vs कलेक्शन

पहले के समय में, रिहाना है तेरे दिल में ने 6 करोड़ के बजट में 5.55 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब, री-रिलीज के बाद, फिल्म का कुल कलेक्शन 8.80 करोड़ हो गया है. मतलब साफ है कि अब ये फिल्म एक सक्सेस फुल प्रोजेक्ट बन चुकी है.

क्यों है यह फिल्म खास?

फिल्म को गौथम वासुदेव मेनन ने डायरेक्ट किया था, जो कि मिन्नले के भी डायरेक्टर थे. इसके प्रोड्यूसर वाशु भगनानी थे. इसमें अनुपम खेर, तन्नाज़ ईरानी, व्रजेश हीरजी और स्मिता जयकर जैसे बेहतरीन सपोर्टिंग कास्ट शामिल थे. इस फिल्म ने न केवल प्यार की कहानी दिखाई है, बल्कि इसे दर्शकों ने बहुत प्यार भी दिया है.

Also read:23 साल बाद भी बरकरार है क्लासिक फिल्म का जादू, पहले दिन की कमाई जान चौंक जायेंगे आप

Also read:20 साल बाद सिनेमा घरों मैं दोबारा दस्तक देगी वीर और जारा की ब्लाकबस्टर लवस्टोरी

Also read:रहना है तेरे दिल में और लैला मजनू की री-रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म मारेगी बाजी

Next Article

Exit mobile version