16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rekha Birthday: ‘इन आंखों की मस्ती के…जब पर्दे पर रेखा-अमिताभ बच्चन को रोमांस करते देख रो पड़ी थी जया

Happy Birthday Rekha: हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही है. एक वक्त था जब एक्ट्रेस की हुस्न के लाखों दीवाने थे. फिल्में हों, लव लाइफ हो या फिर बात करने का अंदाज हो, एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थी. आईये जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ मजेदार किस्से.

Rekha Birthaday : हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा रेखा आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था. एक्ट्रेस अपने वक्त की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में से एक थी. हर फिल्म मेकर उनके साथ काम करना चाहते थे. रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु मूवी रंगुला रतलाम से की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म अंजाना सफर 1969 में आई थी, हालांकि कुछ बोल्ड सीन की वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. 67 की उम्र में भी अभिनेत्री इतनी खूबसूरत दिखती है, कि उनके सामने आज की अभिनेत्रियां फेल हैं, इसलिए उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी भी कहा जाता है.

लाखों दिलों की धड़कन है रेखा

रेखा का फिल्मी करियर भले ही शानदार रहा हो, लेकिन प्यार के मामले में उन्हें अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखना पड़ा. यूं तो एक्ट्रेस का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया. लेकिन अमिताभ बच्चन टॉप पर है. रेखा और बिग बी के अफेयर के खूब चर्चे थे. उस वक्त दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन काफी फेमस थी. दर्शक दोनों को साथ देखना पसंद करते थे. कहा तो यह भी जाता है कि अकेले रहने वाली रेखा अपनी मांग में जो सिंदूर सजाती हैं, वो अमिताभ के नाम का ही है. हालांकि अब दोनों अपने-अपने जिंदगी में काफी खुश है.

Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: कुछ ऐसी थी अमिताभ बच्चन-जया की लवस्टोरी, पहली नजर में दोनों को हो गया था प्यार
रेखा-अमिताभ बच्चन को देखकर रोने लगी थी जया बच्चन

आपको बता दें कि जब रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की चर्चा उड़नी शुरू हुई, तब बिग बी की शादी जया बच्चन के साथ हो चुकी थी. जया ने कभी भी रेखा और अमित जी के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं कहा. मीडिया रिपोट्स के अनुसार एक बार कुछ ऐसा हुआ था, जिसे देखकर जया रोने लगी थी. जी हां हुआ ये कि अमिताभ और रेखा को ऑनस्क्रीन रोमांस करता हुआ देखकर, जया बच्चन खुद को रोक नहीं पाई और उनके आंसू छलक पड़े. फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की स्क्रिनिंग पर ये घटना हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें