Remo Dsouza: पॉपुलर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा भी प्रयागराज में महाकुंभ मेला में त्रिवेणी संगम में डूबकी लगाने पहुंचे. हालांकि कोरियोग्राफर ने पवित्र स्थान में जाने और एंजॉय करने के लिए एक अनोखा रास्ता चुना. उन्होंने ब्लैक कलर की आउटफिट पहनी और मुंह पर तौलिया बांधा, जिससे लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और वह मेला से लेकर गंगा स्नान का मजा ले पाए. रेमो ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में आसपास लोगों की भीड़ दिखती है. साथ ही वह नाव पर घूमते हैं और कबूतर को खाना देते हैं. रेमो ने वीडियो को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया, जिसमें #harhargange और #mahakumbh2025 जैसे हैशटैग थे. रेमो डिसूजा की पोस्ट पर अभिनेता सुधांशु पांडे ने कमेंट किया, “क्या बात है.. ये आशीर्वाद कई पीढ़ियों को एक साथ मिल गया.” निकितिन धीर ने लिखा, “हर हर महादेव.” उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो डिसूजा इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. पैनल में मलायका अरोड़ा, गीता कपूर और शो के होस्ट हर्ष लिंबाचिया भी शामिल हैं. हिट डांस रियलिटी शो हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होता है.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम में अनुपम खेर ने लगाई डुबकी, VIDEO शेयर कहा- जीवन आज जाकर सफल…