Revisiting Khosla Ka Ghosla: 2006 में आई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. यह फिल्म न केवल एक मनोरंजक कॉमेडी है बल्कि हमारे समाज के कई इशूज को भी दर्शाती है. फिल्म ने प्रॉपर्टी स्कैम और पीढ़ियों के बीच के अंतर को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है. दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित और जयदीप साहनी द्वारा लिखित इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई थी.
फिल्म का अनोखा प्लॉट
फिल्म की कहानी दिल्ली के मिडिल-क्लास परिवार की है, जहां कमल किशोर खोसला (अनुपम खेर) और उनका परिवार एक बिल्डर (खुराना) से अपनी जमीन वापस पाने के लिए स्ट्रगल करता है. अनुपम खेर, बोमन ईरानी, रणवीर शौरी, विनय पाठक और परवीन डबास जैसे दमदार कलाकारों ने इस फिल्म को खास बना दिया.
फिल्म की खास यादें
अनुपम खेर के अनुसार, एक पंजाबी किरदार निभाना मेरे लिए एक चैलेंजिंग काम था. लेकिन जयदीप साहनी ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इस रोल के लिए तैयार किया. इस फिल्म में मेरे साथियों का भी योगदान बहुत इंपोर्टेंट रहा.रणवीर शौरी ने भी फिल्म में अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, फिल्म में मेरा किरदार ‘दिल्ली का लौंडा’ मेरे लिए खास था क्योंकि मैं खुद दिल्ली से हूं. फिल्म की स्क्रिप्ट जब मैंने पढ़ी, तो मुझे लगा कि यह परफेक्ट है.
देरी के बावजूद सफलता
परवीन डबास ने बताया कि फिल्म को रिलीज होने में देरी हुई, लेकिन जब यह रिलीज हुई, तो इसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला. फिल्म में हर किसी का योगदान अहम था और अंततः यह एक बड़ी हिट साबित हुई, उन्होंने कहा.
टाइमलेस फिल्म की खासियत
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत थी इसकी सादगी और कहानी की रियलिटी. रियातारा शर्मा के मुताबिक, यह फिल्म सभी उम्र के लोगों को पसंद आई और प्रॉपर्टी के मामलों में जागरूकता भी लाई.
आज भी उतनी ही लोकप्रिय
‘खोसला का घोसला’ आज भी एक टाइमलेस फिल्म मानी जाती है. फिल्म के गाने ‘चक दे फट्टे’ से लेकर इसकी दमदार कहानी तक, हर पहलू ने इसे एक कल्ट क्लासिक बना दिया.
फिल्म ने कैसे किया समाज को जागरूक
फिल्म की कहानी ने लोगों को यह सिखाया कि कैसे प्रॉपर्टी डील्स में धोखाधड़ी हो सकती है और किस तरह से हमें इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए. यह एक ऐसी फिल्म है जो अपने समय से आगे की थी और आज भी उतनी ही रिलेवेंट है.
Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां
Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में
Also read:बॉलीवुड की 5 सबसे स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स, जो किसी इंस्पिरेशन से नहीं हैं कम