24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत से अपने अफेयर के बारे में रिया चक्रवर्ती का खुलासा, बोलीं- यह सच नहीं हैं कि…

Sushant Singh Rajput और रिया चक्रवर्ती अपने अफेयर की खबरों को लेकर बहुत चर्चा में हैं. सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती अपने अफेयर की खबरों को लेकर बहुत चर्चा में हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपने अफेयर की खबरों को लेकर बहुत चर्चा में हैं. ऐसी खबर है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. दोनों को कई जगहों पर साथ में देखा गया है. लेकिन इस बारे में ना तो सुशांत और ना ही रिया ने अभी तक कुछ बोला है. अब रिया ने सुशांत के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है.

Also Read: क्या आपने देखी PM Modi और आडवाणी के साथ Ramayan की सीता की तसवीर? वायरल हो रही Photo

हाल ही में ETA ने इंस्टा लाइव पर रिया चक्रवर्ती के साथ बातचीत की और अभिनेत्री से सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते की स्थिति के बारे में पूछा. जिस पर रिया ने ऐसी रिपोर्टों से इनकार करते हुए कहा, ‘न तो सुशांत सिंह राजपूत और न ही मैंने कभी यह स्वीकार किया है, इसलिए यह सच नहीं है.

रिया ने कहा, सुशांत और मैं वास्तव में अच्छे दोस्त हैं. मैं अब उसे आठ साल से जानती हूं. हम एक साथ वाईआरएफ में थे और लंबे समय तक हमारे पास एक ही मैनेजर था. हमारी मित्रता काफी वर्षों में विकसित हुई है. मुझे अपने सभी दोस्तों से प्यार है और मैं यह नहीं छिपाती.

रिया ने आगे कहा, मैं अपने जीवन में लोगों के लिए अपने प्यार के बारे में बहुत सार्वजनिक हूं, चाहे वे लड़कियां हों या लड़के. जबकि सुशांत एक चिंता का विषय है, वह सबसे अच्छे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं जानती हूं. मैं उसके बारे में नहीं जानती, लेकिन मेरे लिए वह बहुत प्यारा और आकर्षक है. लेकिन मुझे नहीं पता कि वह मेरे बारे में क्या सोचता है.’ वहीं, हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा थी कि वो अपने और रिया के रिश्ते को लेकर खुलासा तब करेंगे जब उनको पैसे मिलेंगे.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया इसके बाद पेरिस वेकेशन पर गये थे. इससे पहले लद्दाख में भी सुशांत और रिया साथ नज़र आए थे. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में आई थीं.

फिल्मों की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही सुशांत की ‘छिछोरे’ मूवी में रिलीज हुई थी. छिछोरे ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी मुखिय किरदार में थी. फिलहाल वे दिल बेचारा फिल्म का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें