22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिया चक्रवर्ती के हाथ में थी सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी की रिमोट, ईडी के सामने श्रुति मोदी के बड़े खुलासे

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच क्या है इसका पता लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ मामले की जांच कर रहे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को कई जानकारियां मिल रही हैं. दो दिनों से ईडी लगातार रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को तीसरी बार ईडी ने श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में श्रुति मोदी ने कई बड़े खुलासे किए.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच क्या है? इसका पता लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ मामले की जांच कर रहे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को कई जानकारियां मिल रही हैं. दो दिनों से ईडी लगातार रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को तीसरी बार ईडी ने श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में श्रुति मोदी ने कई बड़े खुलासे किए.

रिया लेती थीं सुशांत की जिंदगी के फैसले: श्रुति

श्रुति मोदी ने ईडी से पूछताछ के दौरान बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से जुड़े हर फैसले रिया चक्रवर्ती लेती थी. सुशांत सिंह की जिंदगी की निजी, व्यवसायिक और आर्थिक मामले से जुड़े फैसले रिया करती थी. सुशांत और रिया के रिश्ते की शुरुआत के बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करना शुरू किया था. श्रुति ने यह भी बताया कि फरवरी 2020 के बाद वो सुशांत सिंह के संपर्क में नहीं थी. खास बात यह है पूछताछ के दौरान श्रुति ने सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से किसी भी तरह के अवैध लेन-देन की जानकारी नहीं दी.

सुशांत की मौत के बाद बदला गया IP एड्रेस

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस बदला गया था. कंपनी पर सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती का मालिकाना हक था. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की मौत के बाद कंपनी की वेबसाइट का आईपी एड्रेस 18 बार बदला गया. अंतिम बार आईपी एड्रेस 7 अगस्त को बदला गया था. कंपनी का आईपी एड्रेस क्यों बदला जा गया? इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

रिया समेत उनके पूरे परिवार पर एफआईआर

सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके घर से बरामद किया गया था. मुंबई पुलिस ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. सुशांत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती समेत उनके पूरे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत अन्य से पूछताछ जारी है. इसी बीच ईडी की पूछताछ में श्रुति मोदी के खुलासे कहीं ना कहीं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं.

Posted By: Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें