25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की शूटिंग शुरू, जानिये इसकी कहानी

ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली होम प्रोडक्शन, 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की कहानी मां बेटी के बीच के रिश्ते को दर्शाती है. शुचि तलाती की ओर से निर्देशित यह फिल्म पिछले एक साल से सुर्खियों में बना हुआ है.

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बीते 4 अक्टूबर को एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. दोनों की शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी. दोनों कपल ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन भी दिया था. जिसमें विक्की कौशल, सुजेन से लेकर कई स्टार्स स्पॉट किए गए थे. अब कपल ने उत्तराखंड में अपने पहले प्रोडक्शन, ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है. शुचि तलाती की ओर से निर्देशित यह फिल्म पिछले एक साल से सुर्खियों में बना हुआ है.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी मां बेटी के बीच के रिश्ते को दर्शाती है. हिमालय की तलहटी में एक छोटे से शहर में एक बोर्डिंग स्कूल में स्थापित है और एक 16 वर्षीय मीरा का अनुसरण करती है. इस साल की शुरुआत में, फिल्म ने बर्लिनेल को-प्रोडक्शन मार्केट में आर्टे किनो पुरस्कार और VFF टैलेंट हाइलाइट्स पुरस्कार जीता. इस फिल्म से बहु-पुरस्कार विजेता मलयालम अभिनेत्री कनी कुसरुति हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगी. एक्ट्रेस ने प्रतिष्ठित केरल राज्य पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार, रोम प्रिज्मा पुरस्कार और ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं.

Also Read: ऋचा चड्ढा ने अली फजल को दिया क्यूट सा सरप्राइज, बॉडी के इस हिस्से पर बनवाया पति के नाम का टैटू
ऋचा चड्ढा ने कही ये बात

ऋचा चड्ढा ने कहा, “मैं इन विनम्र शुरुआतओं के लिए आभारी हूं क्योंकि मैं हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाली इंडी फिल्मों को चाहती थी. शुची और मैं कॉलेज से दोस्त रहे हैं और मैं उनकी यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हूं. मुझे विश्वास है कि वह एक अच्छी फिल्म बनाएगी जिसमें बड़ी अंतरराष्ट्रीय संभावनाएं हैं.” अपने पहले प्रोडक्शन के बारे में बोलते हुए, अली फजल ने कहा, “हमने इस क्रिएटर्स लैब को नई प्रतिभाओं को समर्थन देने के इरादे से शुरू किया था. ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ इस संबंध में हमारे लिए पहला कदम है.” फिल्म पुशिंग बटन स्टूडियो, क्रॉलिंग एंजेल फिल्म्स और फ्रांसीसी कंपनी, डोल्से वीटा फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एक इंडो-फ्रेंच सह-प्रोडक्शन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें