![ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का कार्ड आया सामने, माचिस की डिब्बी पर साइकिल चलाते दिखें कपल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/9a245b5a-0481-4773-95cd-38a9a3447e60/richa_chaddha_wedding.jpg)
फुकरे फेम अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की जल्द ही अली फजल के साथ शादी होने वाली है. दोनो की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. अब दोनों कपल के शादी का कार्ड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का कार्ड आया सामने, माचिस की डिब्बी पर साइकिल चलाते दिखें कपल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/0583e938-8927-48bf-97c0-8af62b584976/richa_chaddha_wedding_card.jpg)
गुड्डू भैया के शादी का कार्ड काफी मजेदार दिख रहा है. कार्ड को माचिस की डिब्बी के आकार में 90 के दशक का एक रेट्रो फील दिया गया है. जिसमें लिखा है – “कपल मैचेस” जिसमें ऋचा और अली के पारंपरिक परिधानों में साइकिल की सवारी करते हुए एक विचित्र स्केच है.
![ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का कार्ड आया सामने, माचिस की डिब्बी पर साइकिल चलाते दिखें कपल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/83d8572d-7965-4d4e-a0a9-d384ace3ed08/richa_chaddha_wedding_date.jpg)
रिचा चड्ढा के आभूषणों को बीकानेर के एक 175 साल पुराने ज्वैलर परिवार की ओर से कस्टम बनाया जा रहा है, जो दुल्हन के आभूषण बनाने के लिए प्रचलित हैं. खजांची परिवार ज्वैलर्स एक सम्मानित परिवार है, जो अपने विरासत कारीगिरी के लिए जाने जाते हैं और वे ऋचा के लिए सिग्नेचर पीस डिजाइन करेंगे.
![ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का कार्ड आया सामने, माचिस की डिब्बी पर साइकिल चलाते दिखें कपल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/f309e4d6-ea72-4260-8452-4acf66d3a122/richa_chaddha_wedding_news.jpg)
इस दोनों कपल का रिसेप्शन काफी लैविश होने वाला है. ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी के बाद दो वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे. एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में किया जाएगा.
![ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का कार्ड आया सामने, माचिस की डिब्बी पर साइकिल चलाते दिखें कपल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/7fee6918-5858-4f90-bfc1-4f3e4eae724a/richa_chaddha_wedding_pic.jpg)
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी काफी खास होने वाली है. एक फंक्शन 110 साल पुराना आइकॉनिक लैंडनमार्क में होगा. मेहमानों की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हो सकते हैं.