10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मचान’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्‍यू कर चुकी हैं हजारीबाग की रिचा कालरा, जानें उनके बारे में ये खास बातें

Richa Kalra from Hazaribagh has made her Bollywood debut with the movie Machaan know unknown facts bud : हजारीबाग की अभिनेत्री रिचा कालरा की फिल्म मचान बॉलीवुड में रिलीज हुई है. बडे बजट की फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म के लीड रोल में रीचा कालरा है.

हजारीबाग (जमालउद्दीन) : हजारीबाग की अभिनेत्री रिचा कालरा की फिल्म मचान बॉलीवुड में रिलीज हुई है. बडे बजट की फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म के लीड रोल में रीचा कालरा है. आइएमडीपी में नामांकित इस फिल्म के सारे कलाकार रंगमंच से जुड़े हुए हैं. फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में बताने की कोशिश की गयी है कि एड्स की वजह से लोग मुगालते में लोगों से कन्नी काट लेते हैं.

रिचा कालरा का परिचय – शहर के पैगोडा चौक स्थित अजीत कालरा की 24 वर्षीय पुत्री रिचा कालरा रंगमंच की दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुकी है. इससे पहले वह कई शॉट फिल्म, एलबम और कई बडी नामचिह्न कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी है. रिचा की पढाई हजारीबाग डीएवी स्कूल से हुई है. रिचा ने बताया कि मेहनत और काबिलियत से मुकाम से हासिल किया जा सकता है. डीएवी स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार और संस्कृति कर्मी डॉ प्रह्लाद सिंह ने इसकी सफलता पर बधाई दिया है.

Also Read: दिल्‍ली में रिंकू शर्मा की हत्‍या पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं,’ पिता के दर्द को महसूस करें…’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel