Grammy अवॉर्ड विनर Ricky Kej का मेडल 2 महीनों से कस्टम में फंसा, मांगी मदद, वित्त मंत्री का आया रिप्लाई
रिकी केज ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, मैंने हाल ही में एक ग्रैमी पुरस्कार जीता है. वह पदक बेंगलुरु के कस्टम्स के पास कहीं दो महीनों से फंसा हुआ है. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
इंडियन संगीतकार रिकी केज हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने लुक से खास चर्चा बटोरी. बता दें कि रिकी इस साल ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके है. ये दूसरी बार है जब उन्होंने ये अवॉर्ड अपने नाम किया. इस बीच उनका एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पदक को लेकर बात कर रहे है.
रिकी केज का ट्वीट
रिकी केज ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, मैंने हाल ही में एक ग्रैमी पुरस्कार जीता है. वह पदक बेंगलुरु के कस्टम्स के पास कहीं दो महीनों से फंसा हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरियर कंपनी से उन्हें मदद नहीं मिल रही है.
Request urgent help @ChennaiCustoms @mumbaicus1 @CommrBlrCityCus @Customs_India. I recently won a Grammy Award, my medallion is stuck in Customs Bengaluru for over 2 month. @FedEx @FedExHelp @FedExIndia is nonresponsive and not helpful. Could you please help me get my medal?
— Ricky Kej (@rickykej) June 7, 2022
रिकी केज ने कही ये बात
रिकी ने एक अन्य ट्वीट भी किया. उसमें वो लिखते है, सभी से से रिकवेस्ट करूंगा कि इसके लिए कस्टम को दोष न दें. हो सकता है कि उन्हें पता न हो कि प्रॉटक्ट क्या है.. या इसका उद्देश्य क्या है. वे शायद प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. इस ट्वीट का मकसद उन्हें पैकेज के बारे में बताना था और उम्मीद है कि वे इसे मुझे अवॉर्ड मिल जाए.
Would sincerely request everyone not to blame Customs for this. They may not be aware what the product is.. or what it's purpose is. They are probably following procedure. The motive of this tweet was to let them know of the package, and hopefully they will release it to me.
— Ricky Kej (@rickykej) June 7, 2022
निर्मला सीतारमण का रिप्लाई
रिकी केज के ट्वीट का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा, “मैंने नोटिस किया है कि काम प्रगति पर है. रिकी केज से संपर्क में है और जल्द ही इसका हल हो जाएगा. बता दें कि रिकी 64वें ग्रैमी अवॉर्ड में स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ बेस्ट न्यू एज एल्बम श्रेणी में डिवाइन टाइड्स के लिए पुरस्कार जीता था.
I notice that @CommrBlrCityCus and @cbic_india are already doing the facilitation. Shri @rickykej is being in touch. Hopefully, will be resolved soon. @FinMinIndia https://t.co/3Mv54w4yad
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) June 7, 2022
रिकी केज के अवॉर्ड जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी थी. उनसे मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘रिकी केज आपसे मिलकर खुशी हुई. संगीत के प्रति आपका जुनून और उत्साह लगातार मजबूत हो रहा है. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’