16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : रिंकू घोष और देव सिंह को फिल्म ‘लेडिज स्पेशल’ में लेकर आ रहे हैं पराग

फिल्म निर्माता आरआर प्रिंस और पराग पाटिल अपने प्रोडक्शन हाउस टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले एक नयी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘लेडिज स्पेशल’.

Bhojpuri Film : फिल्म निर्माता आरआर प्रिंस और पराग पाटिल अपने प्रोडक्शन हाउस टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले एक नयी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘लेडिज स्पेशल’. नारी सशक्तीकरण की कहानी को परदे पर दर्शाने वाली इस फिल्म में भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. साथ ही फिल्म की अभिनेत्री रिंकू घोष नजर आयेंगी. वह वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. सोशल मीडिया पर इनकी एक तस्वीर वायरल हो गयी है, जिसमें दोनों की जोड़ी काफी बेहतरीन लग रही है.

फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार

वहीं, फिल्म को लेकर निर्माता पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म कहानी बेस्ड है और इसे हम अलग अप्रोच से बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरती की झलक भी देखने को मिलेगी. पराग पाटिल ने बताया कि लेडिज स्पेशल की कहानी पर हम लोगों ने काफी मेहनत की है. इसकी प्री प्रोडक्शन में हमने तय किया कि इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर करना है. इस सोच के तहत हमने फिल्म की कास्टिंग की और अब फिल्म को लेकर फ्लोर पर आये हैं. पाटिल ने बताया कि फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, जो अपने-अपने फन के माहिर हैं. इस वजह से हमें भरोसा है कि हम एक नया फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आयेंगे. उन्होंने देव सिंह और रिंकू घोष की कास्टिंग के संबंध में बताया कि अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘ननद’ बेस्ट टीआरपी गैनर फिल्म बनी, जिसमें रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खासा पसंद किया. इसलिए जब हम अपनी इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे, तब उन्हें अप्रोच किया और आज वह हमारी फिल्म में काम कर रहे हैं और उन दोनों का एक फोटो भी वायरल हुआ है, जो दर्शकों को काफी भा रहा है.

Also Read :Bhojpuri Actress Net Worth: भोजपुरी इंडस्ट्री की जान हैं ये अभिनेत्रियां, ग्लैमरस अदाओं से लेकर संपत्ति तक, हर चीज में है हिट

फिल्म में नजर आयेंगे ये कलाकार

पराग पाटिल खुद भी इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक हैं और अब तक वे बतौर निर्देशक कई सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं. फिर भी उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक चिराग दत्त कश्यप को साइन किया है. उनके निर्देशन में फिल्म लेडिज स्पेशल की शूटिंग चल रही है. इसी तरह इंडस्ट्री के मांझे हुए डीओपी आरआर प्रिंस भी पराग पाटिल की तरह इस फिल्म के निर्माता हैं और इस फिल्म में डीओपी की जिम्मेवारी अमन पांडेय को दी गयी है. बता दें कि इस फिल्म में देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडे के अलावा अवधेश मिश्रा, प्रीति सिंह, रीना रानी माया यादव, अनीता रावत, पल्लवी गिरी, खुशबू यादव, बालेश्वर सिंह, ओपी कश्यप और संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें