Rio Kapadia Died: चक दे इंडिया और दिल चाहता है फेम रियो कपाड़िया का निधन, आखिरी बार इस मूवी में आए थे नजर
Rio Kapadia Died: दिग्गज अभिनेता रियो कपाड़िया का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. दिवंगत एक्टर को 'चक दे इंडिया!' 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'मर्दानी' जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करते हुए देखा गया.
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. चक दे इंडिया, दिल चाहता है और मर्दानी में अपने काम के लिए जाने जाने वाले अभिनेता के यूं चले जाने से फैंस के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री दुखी है.
उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके दोस्त फैसल मलिक ने की. उनके परिवार में पत्नी मारिया फराह, बच्चे अमन और वीर हैं.
रियो कपाड़िया ने गुरुवार को दोपहर 12.30 पर अंतिम सांस ली. उनका जन्म 8 जूव 1967 को हुआ था. उनकी पत्नी का नाम मारिया है.
अभिनेता रियो कपाड़िया का अंतिम संस्कार 15 सितंबर को गोरेगांव के शिवधाम शमशान भूमि में होगा. रियो की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
कई लोग सोशल मीडिया के जरिए रियो को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. इसमें उनके दोस्त और चाहने वाले फैंस है.
फिल्मों के अलावा दिवंगत अभिनेता को टेलीविजन शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में भी देखा गया था. उन्होंने सिद्धार्थ तिवारी की महाभारत में गांधारी के पिता, गांधार के राजा सुबाला की भूमिका निभाई थी.
रियो ने टेलीविजन उद्योग में अभिनेताओं के अधिकारों के बारे में बात की थी और अन्य अभिनेताओं से एक-दूसरे के लिए समर्थन दिखाने का आग्रह किया था. साल 2012 में, जब उन्हें एक शो में एक प्रमुख भूमिका के लिए किसी अन्य अभिनेता द्वारा रिप्लेस किया गया था, तो उन्होंने उन मुद्दों के बारे में बात की थी.
रियो ‘खुदा हाफिज’, ‘द बिग बुल’, ‘एजेंट विनोद’ और अन्य सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उनकी एक्टिंग की दुनिया दीवानी है.
उन्हें आखिरी बार प्राइम वीडियो सीरीज़ मेड इन हेवन सीज़न 2 के एक एपिसोड में देखा गया था. बता दें कि बीते एक साल से रियो कपाड़िया कैंसर से लड़ रहे थे.
रियो कपाड़िया के इंस्टाग्राम पर 509 फॉलोवर्स हैं और उन्होंने आखिरी पोस्ट जून में किया था. फैंस उनके पोस्ट पर आरआईपी सर लिख रहे हैं.