Kantara: ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे इंडिया गेट, सप्तमी गौड़ा संग तस्वीरें आई सामने

इंडिया गेट पर ऋषभ और सप्तमी गौड़ा व्हाइट आउटफिट में बेहद आकर्षक लग रहे हैं. ऋषभ अपने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन आउटफिट में काफी हैंडसम और डैसिंग नजर आए. फिलहाल हॉम्बले फिल्म्स का यह वेंचर अपनी नबंर्स में आसमान छू रहा है.

By Budhmani Minj | November 5, 2022 6:01 PM
an image

होम्बले फिल्म्स ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता को एंजॉय कर रही है और फिल्म के कलाकार और पूरी टीम इसके लिए बहुत आभारी हैं. जहां फिल्म के एक्टर ऋषभ शेट्टी बॉक्स ऑफिस पर अपनी लेटेस्ट जीत का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वो और टीम फिल्म के प्रचार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शनिवार को वो और फिल्म की लीड एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचे.

इंडिया गेट पर पहुंचे ऋषभ शेट्टी और सप्तमी

इंडिया गेट पर यह जोड़ी व्हाइट आउटफिट में बेहद आकर्षक लग रहे हैं. ऋषभ अपने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन आउटफिट में काफी हैंडसम और डैसिंग नजर आए. फिलहाल हॉम्बले फिल्म्स का यह वेंचर अपनी नबंर्स में आसमान छू रहा है. जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से हिंदी फिल्म बाजार में काफी सकारात्मक उछाल देखने को मिला है.

Kantara: ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे इंडिया गेट, सप्तमी गौड़ा संग तस्वीरें आई सामने 3
50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है

कन्नड़ और हिंदी वर्जन्स में लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी हर दिन लगातार बढ़ रहा है. 4 नवंबर शुक्रवार तक कुल 53.7 करोड़ के साथ कांतारा हिंदी मार्केट नंबर्स में अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार शानदार उछाल देख रहा है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार ग्रोथ दर्ज करने के अलावा ‘कांतारा’ ने भारत की करेंट टॉप 250 फिल्मों की सूची में भी नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई है, जिसे हाल ही में IMDb द्वारा जारी किया गया था.

Kantara: ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे इंडिया गेट, सप्तमी गौड़ा संग तस्वीरें आई सामने 4
ऋषभ शेट्टी ने ही किया है लेखन और निर्देशन

फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है. होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित, फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Also Read: ऋषभ शेट्टी ने Kantara के नॉन वेज खाना छोड़ा, हिंदी रीमेक को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात कर्नाटक की परंपरा और संस्कृति दिखाना था

ऋषभ शेट्टी जिन्होंने इस थ्रिलर फिल्म की कहानी लिखी है और इसे निर्देशित भी किया है. उन्होंने इसके बारे में कहा कि, उनकी प्राथमिकता “तटीय कर्नाटक में हमारी मिट्टी, परंपरा और संस्कृति” के बारे में एक फिल्म बनाना था जो राज्य के बाहर के क्षेत्र है वो इसे लेकर अवगत नहीं हैं. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार भी मुख्य भूमिका में है. कांतारा का निर्माण केजीएफ फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया है. फिल्म में संगीत बी अजनीश लोकनाथ ने दिया है.

Exit mobile version