”बॉलीवुड फिल्मों में कहां हो रही है गलती”, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी ने बतायी निर्माताओं की भूल
ऋषभ शेट्टी ने कहा कि, फिल्में दर्शकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखकर बनायी जानी चाहिए, ना कि किसी के निजी उपभोग के लिए. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में अभिनेता-फिल्म निर्माता ने कहा, "यह तरीका कुछ ऐसा है जिसे बॉलीवुड फिल्म निर्माता इन दिनों भूल रहे हैं.
‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. कन्नड़ और हिंदी वर्जन्स में लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी हर दिन लगातार बढ़ रहा है. वहीं ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को एक खास सलाह दी है. उनका कहना है कि अगर वे बेहतर सिनेमा बनाना चाहते हैं तो अपनी जड़ों के करीब रहें और वेस्टर्न कल्चर की संवेदनाओं से प्रभावित न हों.
दर्शकों के हित में बननी चाहिए फिल्में
ऋषभ शेट्टी ने कहा कि, फिल्में दर्शकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखकर बनायी जानी चाहिए, ना कि किसी के निजी उपभोग के लिए. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में अभिनेता-फिल्म निर्माता ने कहा, “यह तरीका कुछ ऐसा है जिसे बॉलीवुड फिल्म निर्माता इन दिनों भूल रहे हैं. हम फिल्म दर्शकों के लिए बनाते हैं, अपने लिए नहीं. हमें उन्हें और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखना होगा. हमें यह देखने की जरूरत है कि उनके मूल्य और जीवन के तरीके क्या हैं। फिल्म निर्माता बनने से पहले हम वहां थे.”
“वेस्टर्न कल्चर” से बहुत ज्यादा प्रभावित है बॉलीवुड
ऋषभ शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड आज “वेस्टर्न कल्चर” से बहुत ज्यादा प्रभावित है. उन्होंने कहा,”बहुत अधिक पश्चिमी प्रभाव और हॉलीवुड और अन्य सामग्री की खपत ने फिल्म निर्माताओं को भारत में ऐसा करने की कोशिश की है. लेकिन आप ऐसा करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? हॉलीवुड में लोग पहले ही ऐसा कर रहे हैं और वे इसी गुणवत्ता, कहानी कहने और प्रदर्शन के मामले में बेहतर कर रहे हैं.”
दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म
बता दें कि, साल की सरप्राइज ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी कांतारा के हिंदी वर्जन ने अबतक 54 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. यह केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म बनकर उभरी है. इसकी सफलता एक साल में आई है, जहां हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष किया है. कांतारा लगातार रिकॉर्ड कायम कर रही है.
Also Read: रणबीर कपूर संग अस्पताल पहुंची आलिया भट्ट, कपूर खानदान में जल्द आयेगा नन्हा मेहमान! VIDEO
ऋषभ शेट्टी ने ही किया है फिल्म का निर्देशन और लेखन
गौरतलब है कि, फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है. होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित, फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.