Rishabh Pant-Urvashi Rautela: ऋषभ पंत के लिए फिर झलका उर्वशी का दर्द, शेयर की अस्पताल की तस्वीर, भड़के फैंस

Urvashi Rautela post for Rishabh Pant: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद वह देहरादून के मैक्स हॉस्पीटल में भर्ती थे, लेकिन हाल ही में उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई लाया गया.

By Sanjeet Kumar | January 6, 2023 5:14 PM
an image

Rishabh Pant fans angry on Urvashi Rautela: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी चर्चा में बनी हुई है. उर्वशी बिना पंत नाम लिए उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल नजर आ रहा है, जहां पंत का इलाज चल रहा है. उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट को देखते ही पंत के फैंस भड़क गए. उर्वशी के इस पोस्ट को पंत के फैंस ने ‘मानसिक उत्पीड़न’ करार दिया.

उर्वशी की पोस्ट पर भड़के पंत के फैंस

उर्वशी रौतेला ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी. इसमें उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की थी. उर्वशी की शेयर की गई तस्वीर वायरल होते ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. उर्वशी के इस पोस्ट को पंत के फैंस ने ‘मानसिक उत्पीड़न’ करार दिया. एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘यह मानसिक उत्पीड़न है. अगर कोई आदमी ऐसा करता है, तो वह या तो जेल में होगा या उसके नाम पर नेटफ्लिक्स क्राइम डॉक्यूमेंट्री होगी.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर आपको लगता है कि यह बिल्कुल बीमार है और @UrvashiRautela को आखिरकार इसके लिए बुलाया जाना चाहिए, तो कृपया उसे टैग करें और #GetWellSoonUrvashi कहें.’

Rishabh pant-urvashi rautela: ऋषभ पंत के लिए फिर झलका उर्वशी का दर्द, शेयर की अस्पताल की तस्वीर, भड़के फैंस 2
पंत की कार का रुड़की के पास हो गया था एक्सीडेंट

गौरतलब है कि ऋषभ पंत को 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर अपने घर रुड़की जाते समय एक भयानक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. इससे उनके माथे, टखने, कलाई पर चोटें आईं, उनके दाहिने घुटने पर लिगामेंट फट गया और उनकी पीठ पर घर्षण की चोटें आईं. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था, जहां से उन्हें अब आगे के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां उनके लिगामेंट की सर्जरी होगी. पंत लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे.

Also Read: PCB प्रमुख नजम सेठी का आरोप बेबुनियाद, कैलेंडर 22 दिसंबर को भेज दिया गया था, जय शाह के बचाव में उतरा ACC
Exit mobile version