देशभर के 500 क्रिकेट प्रेमियों में टॉप पर रांची के ऋषि छाबड़ा, इस रियलटी शो में दिखा रहे टैलेंट

आईसीसी ने हाल ही में भारत के 500 क्रिकेट प्रेमियों को चिह्नित किया था, जिनमें टॉप-2 को चिह्नित किया गया, जिसमें रांची के ऋषि छाबड़ा भी शामिल हैं. इसके बाद उन्हें क्रिकेट रियलटी शो 'रेस टू द फाइनल्स' में जगह दी गयी. ऋषि का चयन टीम येल्लो में हुआ, जहां पार्टनर सौमी के साथ टास्क पूरा कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2023 3:30 PM
an image

Jharkhand News: क्रिकेट के दीवाने रांची के ऋषि छाबड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के क्रिकेट रियलटी शो ‘रेस टू द फाइनल्स’ में टैलेंट दिखा रहे हैं. इनके साथ मुंबई के संचित देसाई भी शामिल हैं. यह शो डिजनी हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा है, जिसके पांच एपिसोड हैं. शो का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है. प्रत्येक सप्ताह नये एपिसोड का प्रसारण होगा. आइसीसी ने हाल ही में भारत के 500 क्रिकेट प्रेमियों को चिह्नित किया था, जिनमें 10 क्रिकेट प्रेमियों का चयन किया गया और उनसे वीडियो मंगवाये गये. इन 10 प्रतिभागियों में टॉप-2 को चिह्नित किया गया, जिसमें ऋषि छाबड़ा भी शामिल हैं. इसके बाद क्रिकेट रियलटी शो ‘ रेस टू द फाइनल्स ‘ में जगह दी गयी. ऋषि का चयन टीम येल्लो में हुआ, जहां पार्टनर सौमी के साथ टास्क पूरा कर रहे हैं.

अलग-अलग शहर में टास्क पूरा करते हुए ऋषि ने फिनाले में जगह बनायी. शो का फिनाले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में हुआ. अंतिम टास्क में स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेलते हुए क्लू ढूंढना था. ऋषि ने बताया कि शो के अंतिम पड़ाव में कुछ कमियां रह गयी, जिस कारण तीन रन से पीछे रह गया. हालांकि शो में टीम येल्लो ओवरऑल टास्क विनर बनी.

चार शहरों में पूरा किया टास्क

ऋषि ने बताया कि जुलाई में आइसीसी ने देशभर के क्रिकेट प्रेमियों का चुनाव शुरू किया था. अगस्त में अंतिम चयन हुआ. फिर उनकी टीम येल्लो को दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ और कोलकाता में क्रिकेट टास्क पूरा करने का काम मिला. हर टास्क के लिए अंक निर्धारित थे.

Also Read: फिट रहना है तो लोकल फूड को डाइट में करें शामिल, रांची में सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए कई आसान टिप्स

Exit mobile version