Rishi Kapoor Birth Anniversary: 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, जाने आखिर क्यों हो गये थे खुद की शादी में बेहोश
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का आज जन्मदिन है, आइये नजर डालते है उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातों पर जो शायद ही जानते होंगे आप.
Rishi Kapoor Birth Anniversary: आज हम बॉलीवुड के महान अभिनेता ऋषि कपूर का जन्मदिन मना रहे हैं. भले ही वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनका काम आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं. ऋषि कपूर ने अपने 50 साल के करियर में 121 से अधिक फिल्मों में काम किया और अपने टैलेंट से सबको मंत्रमुग्ध किया. वह अपने खुले स्वभाव के लिए बहुत मशहूर थे और आज भी उनके जीवन से जुड़ी अनकही कहानिया लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इस लेख में हम ऋषि कपूर के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प कहानियां बतायेंगे जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी.
रफू चक्कर की शूटिंग का मजेदार किस्सा
ऋषि कपूर की फिल्म ‘रफू चक्कर’ की शूटिंग के दौरान एक मजेदार घटना घटी. इस फिल्म में ऋषि कपूर को एक लड़की का किरदार निभाना था. शूटिंग के दौरान जब उन्हें वॉशरूम जाना था, तब वह लड़की के गेटअप में थे और इस कारण वह जेंट्स वॉशरूम में जाने में हिचकिचा रहे थे. लेकिन जब वह वॉशरूम जाने की जरूरत को रोक नहीं पाए, तो मजबूरी में जेंट्स वॉशरूम में चले गए. जब ऋषि कपूर बाहर आए, तो उन्हें देखकर वहां खड़े लोग हैरान रह गए. बाद में जब लोगों को पता चला कि वह ऋषि कपूर हैं, तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ.
यास्मीन से लेकर नीतू तक: ऋषि कपूर की प्रेम कहानियां
ऋषि कपूर की युवा अवस्था में अभिनेत्री यास्मीन के साथ अफेयर था, लेकिन जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद नीतू सिंह उनकी जिंदगी में आईं. नीतू के साथ अफेयर की खबरों के बीच कई बार ऋषि कपूर का नाम जुही चावला के साथ भी जुड़ा, लेकिन नीतू से शादी करने के बाद ऋषि ने कभी किसी और के साथ डेट नहीं किया.
शादी के दौरान बेहोश हो गए थे ऋषि और नीतू
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की रोमांटिक जोड़ी ने 12 फिल्मों में साथ काम किया. हालांकि, उनकी शादी के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी थी. नीतू अपने भारी लहंगे की वजह से बेहोश हो गईं, जबकि ऋषि कपूर भी भीड़ के कारण बेहोश हो गए थे.
स्वेटरमैन ऋषि कपूर
ऋषि कपूर को स्वेटर्स का बहुत शौक था. वह अपने स्वेटर्स को फिल्मों में भी पहनते थे, और खास बात यह थी कि उन्होंने कभी भी किसी फिल्म में एक ही स्वेटर दोबारा नहीं पहना. इस स्टाइल के कारण लोग उन्हें ‘स्वेटरमैन’ के नाम से भी जानने लगे थे.
बचपन से ही एक्टिंग का जुनून
ऋषि कपूर को बचपन से ही अभिनय का जुनून था. वह तीन साल की उम्र में पहली बार स्क्रीन पर आए थे, जब उन्होंने फिल्म ‘श्री 420’ के गाने ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ है’ में छोटा सा रोल किया था.
निर्देशन में भी हाथ आजमाया
ऋषि कपूर ने न सिर्फ अभिनय में बल्कि निर्देशन में भी हाथ आजमाया. 1999 में उन्होंने फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ का निर्देशन किया, जिसमें ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना ने अभिनय किया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
आखिरी सपना अधूरा रह गया
ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी में बहुत नाम और पैसा कमाया, लेकिन वह अपने आखिरी सपने को पूरा नहीं कर पाए. दरअसल, ऋषि चाहते थे कि वह अपने बेटे रणबीर को घोड़ी पर बैठते देखें, लेकिन वह रणबीर की शादी से पहले ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए.
ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों और उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें याद करती है और श्रद्धांजलि अर्पित करती है.
Also read:अगर आप हैं ऋषि कपूर के सच्चे फैन, तो ये फिल्में आएंगी पसंद, OTT पर करें एंजॉय
Also read:जानिए क्या थी ऋषि कपूर की अंतिम इच्छा जिसे रणबीर पूरी न कर पाएं
Also read:Amitabh Bachchan के छोटे भाई के रूप में हिट थे Rishi Kapoor, साथ में दीं कई सुपरहिट फिल्में