11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों परमिशन मिलने के बाद भी Rishi Kapoor के अंतिम संस्‍कार में नहीं पहुंच पाईं बेटी Riddhima Kapoor?

Rishi Kapoor के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने दी थी. अब अपने पिता से मिलने के लिए उनकी बेटी रिद्धिमा ने सरकार से दिल्ली से मुंबई तक की यात्रा की इजाजत मांगी है.

Rishi kapoor Death: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया. इसकी जानकारी अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी. वहीं, इस दौरान ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) उनसे मिलना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब लॉकडाउन के कारण उन्होंने सरकार से दिल्ली से मुंबई तक की यात्रा की इजाजत मांगी.

Also Read: ऋषि कपूर को हो रही सांस लेने में दिक्कत, मुंबई के अस्पताल में भर्ती, जानिए लेटेस्ट अपडेट

रिद्धिमा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. रिद्धिमा अपने पिता की देखभाल के लिए अपने परिवार के साथ मुंबई जाना चाहती थी. ऐसे में रिद्धिमा ने स्थानीय अधिकारियों को इस संबंध में एक अर्जी भी थी. दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें पास जारी भी कर दिया था बावजूद इसके रिद्धिमा अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो पाई. उनकी चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आने के की तैयारी थी लेकिन डीजीसीए से परमिशन नहीं मिली. वहीं मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को देखते हुए आज ही अंतिम संस्कार की परमिशन दी थी. इस दशा में संस्कार किया गया.

बता दें की ऋषि कपूर पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. जिसके बाद उनका मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया. उनकी पत्नी नीतू सिंह उनके साथ अस्पताल में थी. उनके भाई रणधीर कपूर ने ऋषि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि की थी. रणधीर ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है.

Also Read: Mahabharat के आखिरी एपिसोड के शूटिंग के बाद गले लग रोये थे पांडव और कौरव, देखें VIDEO

ऋषि कपूर की तबीयत फरवरी महीने की शुरुआत में ही बिगड़ गई थी, तब से अब तक वह लगातार अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे थे. डॉक्टर्स की हिदायत पर उन्होंने शूटिंग भी शुरू नहीं की थी. गौरतलब है कि 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला था और 11 महीने और 11 दिनों तक चलने वाले मज्जा उपचार और रिकवरी से गुजरना पड़ा था. पिछले साल सितंबर महीने में ऋषि कपूर अमेरिका से लौटे थे.

ऋषि जब न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे थे तो उनके दोस्त और चाहने वाले वहां लगातार उनकी सेहत का हाल जानने जाते रहे थे. इनमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, आमिर खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, करण जौहर और मलाइका अरोरा शामिल थे. ऋषि आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ पर्दे पर नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें