25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में बॉलीवुड से दो बुरी खबर, इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर भी छोड़ गए

Rishi Kapoor का मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया. इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है. वहीं, बुधवार को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का भी निधन हो गया.

Rishi Kapoor Death: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया. इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. उनकी पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है. वहीं, बुधवार को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का भी निधन हो गया. इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं की मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ हैं.

दरअसल, उनके भाई रणधीर ने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, वह कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. इससे पहले भी कई बार उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. फरवरी महीने में तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें शूटिंग शुरू नहीं करने की हिदायत दी थी.

बता दें कि ऋषि कपूर की तबीयत फरवरी महीने की शुरुआत में ही बिगड़ गई थी, तब से अब तक वह लगातार अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे थे. डॉक्टर्स की हिदायत पर उन्होंने शूटिंग भी शुरू नहीं की थी. गौरतलब है कि 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला था और 11 महीने और 11 दिनों तक चलने वाले मज्जा उपचार और रिकवरी से गुजरना पड़ा था. पिछले साल सितंबर महीने में ऋषि कपूर अमेरिका से लौटे थे. जब ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में थे, तब उनके बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर भी काफी दिनों तक पिता के साथ थे, इस बीच बॉलीवुड के कई सितारों ने विदेश में इलाज के दौरान ऋषि कपूर से मुलाकात की थी.

Also Read: आखिरी समय में Rishi Kapoor से नहीं मिल सकी बेटी रिद्धिमा, लॉकडाउन में दिल्ली से मुंबई पहुंचने की मांगी इजाजत

गौरतलब है कि अपनी खराब तबीयत के कारण ऋषि अपने भांजे अरमान जैन की मेहंदी रस्म में शामिल नहीं हो पाये थे. उस समय भी आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें