18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तलाक हुआ ही नहीं तो वो कैसे बन सकते हैं राखी सावंत के पति? रितेश की पहली पत्नी ने किया खुलासा

रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा ने अपने और रितेश के रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि राखी सांवत उनकी पत्नी कभी नहीं हो सकती है, क्योंकि मेरा और रितेश का आजतक तलाक नहीं हुआ है.

टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रितेश नाम के एक शख्स के साथ शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. पूरा देश के राखी के पति का चेहरा देखने के लिए बेताब था. राखी अपनी ओर से सिर्फ यही बताती थी कि उनका पति बहुत बड़ा बिजनेसमैन है. जिसके बाद भारी डिमांड पर राखी ने आकिरकार सभी को अपने पति रितेश से रुबरु करवा ही दिया. बिग बॉस 15 में राखी अपने पति रितेश के साथ वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री की थी. तभी से सभी दर्शकों को रितेश की हरकते कुछ टीक नहीं लगती थी.

कुछ दिनों पहले रितेश की पहली वाइफ और बच्चे संग कुछ फोटोज वायरल हुई थी. जिसके बाद एक इंटरव्यू में रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. स्निग्धा ने उनके राखी से शादी करने और बेल्जियम से एक एनआरआई होने के दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि रितेश ने राखी से शादी नहीं की है. यह महज दिखावा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, स्निग्धा ने कहा कि वह और रितेश अभी भी शादीशुदा है, दोनों का अबतक तलाक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, हम दोनों बिहार से हैं. उन्होंने 1 दिसंबर 2014 को शादी कर ली. यह एक अरेंज मैरिज थी. वे उनके गृहनगर बेतिया (बिहार) में रहते थे और मार्च 2015 में चेन्नई चले गए. उसी साल दिसंबर में उनका एक बच्चा हुआ.

उन्होंने कहा कि रितेश गुस्से वाला इंसान हैं और वह मेरे साथ मारपीट करता था. उन्होंने दावा किया कि 18 फरवरी, 2017 को, जब उसकी मां मधुबाला देवी और बहन वंदना सिंह उनसे मिलने आई तो उसने उसे अपनी बेल्ट से 4 घंटे तक मारा था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और फिर वह अपने माता-पिता के घर चली गई.

Also Read: Bigg Boss 15: राखी सावंत ने पति रितेश को लेकर किया चौंकानेवाला खुलासा, सामने आया लेटेस्ट VIDEO

स्निग्धा ने कहा, उनके पिता ने बिहार के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में रितेश, उसकी मां और बहन के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई थी. फिर रितेश 8 महीने बाद उसे लेने आया और उसके पिता को आश्वासन दिया कि वह उसे फिर से नहीं मारेगा. अपने बच्चे के बारे में सोचते हुए, स्निग्धा ने उसके साथ जाने का फैसला किया, लेकिन दो महीने बाद, अक्टूबर 2018 में, उसने घर छोड़ दिया और फिर कभी नहीं लौटा.

स्निग्धा ने बताया कि जून 2019 में, रितेश अपने माता-पिता के साथ नवादा में 10 दिनों से अधिक समय तक रहने के लिए आया था. हालांकि, जब वह चला गया, तो उसने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया. कुछ महीनों के बाद, उसने उसे ईमेल किया, क्योंकि उसका बेटा अपने पिता को याद कर रहा था. स्निग्धा ने बताया कि रितेश ने मुझे संपर्क किया और तलाक के लिए कहा, लेकिन मैने इनकार कर दिया.

स्निग्धा ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह राखी सावंत के साथ उनके पति के रूप में बिग बॉस के घर में प्रवेश कर रहे हैं, तो वह सदमे में रह गईं. “मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने राखी जैसी हस्ती से शादी कैसे की. मेरे अनुसार, यह एक झूठ है और इसलिए उनके एनआरआई होने और एक कंपनी के मालिक होने के दावे भी झूठा है. रितेश बिग बॉस 15 में राखी सावंत के पति के रूप में कैसे पोज दे सकते हैं. वे अभी भी मेरे साथ में शादीशुदा है. यह कानून के खिलाफ है.

Also Read: Bigg Boss 15: रितेश के बुरे बर्ताव पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- राखी से बदतमीजी से बात की तो…

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें