20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: रितेश पांडे के नये गाने ‘काशी हिले, छपरा हिले, पटना हिलेला’ ने मचाई धूम, देखें VIDEO

New Bhojpuri Song- भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे का नया गाना 'काशी हिले, छपरा हिले, पटना हिलेला' रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

New Bhojpuri Song Viral: भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना ‘काशी हिले, छपरा हिले, पटना हिलेला’ रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे है. वहीं, उनके इस सॉन्ग ने धूम मचा दी है.

सिंगर रितेश पांडे के इस गाने के बोल हैं, ‘काशी हिले, छपरा हिले, पटना हिलेला…’ है. यह गाना पुराने गाने ‘आरा हिले बलिया हिले…’ की तर्ज पर बनाया गया है. जहां लोगों को ये पुराना गाना बेहद पसंद था, अब ये नया गाना उनके सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग इस गाने को बार-बार देख रहे है और गाने की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

गाना काशी हिले, छपरा हिले, पटना हिलेला… को राजपति और कुंदन प्रीत ने इसे लिखा है. वहीं, इसे नदीम श्रवण और आशीष वर्मा ने कंपोज किया है. इसे भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इसे भोजपुरी गाने के वीडियो में रितेश पांडे के साथ आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं. जबकि गाने को 2 दिन में 25 लाख लोग देख चुके हैं.

बता दें कि इससे पहले रितेश पांडे का गाना हेलो कौन… सुपर हिट साबित हो चुका है. इस गाने को रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय ने गाया और आशीष वर्मा ने लिखा था. सोनू यादव और आशीष यादव ने ‘हैलो कौन’ सॉन्ग को डायरेक्ट किया है. इसे रिद्धी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है.

रितेश पांडे एक भोजपुरी गायक हैं और उनका जन्म बिहार के सासाराम में हुआ. रितेश पांडे को ‘गोरी तोर चुनरी बा लाल’ गाने से जबरदस्त सुर्खियां मिलीं. इस गाने का म्यूजिक इतना जोरदार है कि आज भी लोग इस सॉन्ग पर झूमने को मजबूर हो जाते हैं. इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें