The Kapil Sharma Show में डॉ. मशहूर गुलाटी की असिस्टेंट 'लॉटरी' की धमाकेदार इंट्री, देखें ग्लैमरस फोटोज

Prabhat khabar Digital

logo_app

‘द कपिल शर्मा शो’ में सुमोना चक्रवर्ती के बाद एक्ट्रेस और मॉडल रोशेल राव शो में जबरदस्त इंट्री कर रही हैं.

| instagram

logo_app

रोशेल राव कपिल शर्मा शो में नर्स लॉटरी और चिंगारी का रोल निभाती थी. इस रोल से वो काफी पॉपुलर हुई थी.

| instagram

logo_app

रोशेल ने इस पर बात करते हुए बताया, 'हां, मैं कॉमेडी में वापस लौट रही हूं, जो मुझे पसंद है. लोगों को हंसाना आसान नहीं है, लेकिन मुझे यह पसंद है और शो में आना ऐसा लगता है कि मैं परिवार में वापस लौट रही हूं.

| instagram

आगे एक्ट्रेस कहती है, ऐसे समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम ज़रूर करूंगी. क्योंकि खुशी के कुछ पल और हंसी यही तो हम सब चाहते हैं ना.’

| instagram

रोशेल ने कपिल शो में डॉ. मशहूर गुलाटी की असिस्टेंट का लॉटरी के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. वो एक नर्स के रोल में थी, जिसे हिन्दी नहीं आती.

| instagram

रोशेल काफी ग्लैमरस हैं और उनके इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद बेहतरीन फोटोज मौजूद हैं. उनकी अदाएं इस तसवीर में आपके होश उड़ा देगी.

| instagram

रोशेल के शो में आने से क्या हंगामा होगा, ये तो एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. बात दें कपिल शर्मा शो 21 अगस्त से टीवी पर शुरू होने वाला है.

| instagram