rohit saraf ने बताया कई बार अच्छा दिखने की वजह से फिल्मों से गया है निकाला

रोहित सराफ अभिनीत फिल्म इश्क विश्क  रिबाउंड 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 

By Urmila Kori | June 20, 2024 11:30 AM

rohit saraf अब तक कई वेब सीरीज और फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराहे जा चुके हैं. इस शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड  में नजर आनेवाले हैं.वह बताते  हैं कि उनकी फिल्म का सिर्फ नाम शाहिद कपूर की फिल्म से लिया गया है.दोनों बिलकुल ही अलग फिल्म है ,लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उस फिल्म की तरह इस फिल्म को भी दर्शकों का प्यार मिले.  उर्मिला कोरी से हुई बातचीत 


आपने डियर जिंदगी, हिचकी, द स्काई इज पिंक, लूडो और विक्रम वेधा जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं, लेकिन आपके प्रशंसकों को लगता है कि आप बहुत ज्यादा चूजी हैं, क्या कम फिल्में करने की ही आपकी प्लानिंग है ?


 मैं चूजी नहीं हूं,लेकिन मैंने हमेशा क्वालिटी काम  करने में विश्वास किया है. मेरे द्वारा चयन की गयी कि हर  फिल्म मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्टेप रही है,जिसने आज  मुझे इश्क विश्क रिबाउंड जैसी फिल्म दी है. मेरा मानना है कि मैं जो भी किरदार निभाता हूं.उसमें कहानी को आगे ले जाने की ताकत होनी चाहिए. मैं ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहता हूं,जो मुझे सोचने पर मजबूर करें. उन भूमिकाओं को मिलने में देरी होगी , तो भी मुझे चलेगा. मुझे बिना काम के घर बैठने में तीन साल भी लग जाएं तो भी मैं ऐसा ही करूंगा. मैं अपने काम को एंजॉय करना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी खुशी है. अगर मैं दिखने के लिए लगातार प्रोजेक्ट करता रहूं,तो मेरा खुद का किसी प्रोजेक्ट से जुड़ने का उत्साह खत्म हो जाएगा, तो दर्शकों की मुझमें क्या रूचि बचेगी. 


इस फिल्म के कलाकार युवा हैं , आपलोगों की ऑफ स्क्रीन कैसी बॉन्डिंग थी ?

शूटिंग के दौरान हम सभी होटल की एक मंजिल पर रहते थे, नैला, पश्मीना और जिब्रान दूसरे कमरों की घंटी बजाते थे और भाग जाते थे.मैं उनका वीडियो बनाता था। हम हर वक्त साथ रहते थे और रोज मस्ती करते थे. हम 12 से 13 घंटे शूटिंग करते थे और साथ में लंच और डिनर करते थे. मेरा मानना है कि यदि आप अपना भोजन किसी के साथ शेयर  करते हैं तो संबंध और मजबूत  होते हैं. मैंने उनके साथ बहुत एन्जॉय किया.

 निर्देशक निपुण धर्माधिकारी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हैं, उनके साथ अनुभव कैसा रहा?

 मैं उनके साथ दूसरी बार काम कर रहा हूं क्योंकि उन्होंने इससे पहले मिशमैच्डके दूसरे सीजन का उन्होंने निर्देशन किया था.हम पिछले पांच सालों से एक दूसरे को जानते हैं.मुझे  उनके साथ काम करना पसंद है क्योंकि वह बहुत सहयोगी हैं.वह अपने ढंग से सीन को समझाते हुए शूट करते थे , लेकिन वह हमारे व्यू को भी सुनते थे और बताते थे कि उस तरह से यह सीन कैसा बनेगा.


रोहित सराफ आपकी महिला प्रशंसक आपको नेशनल क्रश के नाम से जानती हैं,आपका इस टैग पर क्या कहना है ?
(हंसते हुए )यह अजीब लगता है लेकिन मैं  मुझे जो प्यार और ध्यान मिल रहा है, उसके लिए मैं विनम्र और आभारी हूं. मुझ पर जो प्यार बरसाया जा रहा है, उसका वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. 

 एक अभिनेता और नेशनल क्रश होने के नाते आप कितना जिम्मेदार महसूस करते हैं?

  हाँ, यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है क्योंकि बहुत सी महिलाएं  मुझे एक खास नज़र से देखती हैं. असल जिंदगी में मेरा पालन-पोषण चार महिलाओं, मेरी तीन बहनों और मेरी मां ने किया है. उन्होंने मुझे जीवन जीना और सम्मानपूर्वक रहना सिखाया है.मुझे पता है कि महिलाओं के साथ कैसा खास बर्ताव रखना है. 


प्यार और रोमांस के बारे में आपका क्या कहना है?

 मेरे लिए प्यार का मतलब घर वापस आने जैसा है। जहां आप सुरक्षित महसूस करते हैं. दिखावे की कोई ज़रूरत नहीं है. आप स्वीकार्य और प्यार महसूस करते हैं. मैं अपनी प्रेमिका या पत्नी के साथ उस तरह का रिश्ता चाहता हूँ.


इनदिनों एक्शन फिल्में सबसे ज्यादा टिकट खिड़की पर सराही जा रही हैं, क्या रोमांस के लिए थिएटर के दर्शक तैयार हैं    ?

 मुझे लगता है कि हर जॉनर की फिल्म दर्शक देखना चाहता है. हाँ पिछले कुछ समय से इसमें कमी आयी है , लेकिन फिल्में बनती रही है और दर्शकों का प्यार भी उसे मिलता रहा है. तू झूठी मैं मक्कार, लापता लेडीज, 12वीं फेल ये सभी फिल्में किसी न किसी तरह से रोमांस को लेकर आयी हैं .रॉकी और रानी की प्रेम कहानी उन फिल्मों में से एक है जहां हम रोमांस वापस लाने की कोशिश हुई थी. मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म को भी बाकी फिल्मों जितना ही प्यार मिलेगा।

 
अभिनय की इस जर्नी में क्या रिजेक्शन से भी गुजरना पड़ा ?

 कई बार, मुझे इसलिए अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि मैं  बहुत अच्छा दिखता था,जो मेरी समझ से परे है क्योंकि मौजूदा दौर में मेकअप और दूसरी चीजों से बॉडी को आसानी से ट्रांसफॉर्म किया जा सकता है ,हालांकि मुझे पता है कि प्रत्येक निर्माता और निर्देशक का अपना  दृष्टिकोण है और वे प्रोजेक्ट में पैसे लगा रहे हैं. हाँ, जब आपको अस्वीकार कर दिया जाता है तो दुख होता है,लेकिन अब मुझे ये समझ आ गया  है कि यह हमारी जर्नी का एक अभिन्न अंग है. पहले यह मुझे परेशान करता था लेकिन अब नहीं. यह आपको मोटी चमड़ी वाला भी बनाता है,जो बेहद महत्वपूर्ण  है. यह समझने की जरुरत है कि आप ऐसे पेशे में हों जहां आप एक सार्वजनिक हस्ती हों.आपको इंडस्ट्री के बाहर से भी रिजेक्शन का  सामना करना पड़ सकता है क्योंकि हर अभिनेता को एक बराबर  प्यार नहीं मिल सकता है. कुछ लोगों को आपका काम पसंद आएगा तो कुछ लोगों को नहीं.  रिजेक्शन हमेशा आपके जीवन का एक हिस्सा होता है . आपको इसे खुद को  कुचलने की शक्ति नहीं देनी चाहिए.

आपके आनेवाले प्रोजेक्ट्स क्या हैं ?

मैंने मिसमैच्ड के अगले सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है ,जो जल्द ही रिलीज होगी और मेरे पास धर्मा के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है .शशांक खेतान इसे वरुण धवन,जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा के साथ निर्देशित कर रहे हैं .मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं. 

Next Article

Exit mobile version