10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 10 : इस दिन से रात 9 बजे प्रसारित होगा शो, खतरनाक स्‍टंट्स के साथ लौट रहे रोहित शेट्टी

rohit shetty khatron ke khiladi 10 new episodes show timing : डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' (Khatron Ke Khiladi-10) के फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है. बताया जा रहा है कि अब शो का काम शुरू हो चुका है. रोहित शेट्टी और इसके कंटेस्टेंट जोखिम भरे स्टंट के साथ लौट रहे हैं. इसकी जानकारी कलर्स चैनल ने दी है.

Khatron Ke Khiladi 10, Rohit Shetty : डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ (Khatron Ke Khiladi-10) के फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है. बताया जा रहा है कि अब शो का काम शुरू हो चुका है. रोहित शेट्टी और इसके कंटेस्टेंट जोखिम भरे स्टंट के साथ लौट रहे हैं. इसकी जानकारी कलर्स चैनल ने दी है. इस शो में कंटेंस्‍टेंट के तौर पर करिश्मा तन्ना, करण पटेल, तेजस्वी प्रकाश और धर्मेश जैसे बड़े सितारों नजर आ रहे थे.

कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. साथ ही यह भी बताया गया है कि नए एपिसोड कब से रिलीज होने जा रहे हैं. इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाडी 10’ के नए एपिसोड 27 जून से शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित किए जाएंगे. इस पोस्ट पर फैंस लगातार रिएक्‍ट कर रहे हैं.

बता दें कि रोहित शेट्टी शो के कंटेस्‍टेंट से खतरनाक स्‍टंट करवाते हैं. यह सबसे ज्‍यादा पाए जानेवाले टीआरपी शोज में शामिल हो चुका है. ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ को लोगों का खूब प्‍यार मिल रहा था. शो के कई एपिसोड भी शट हो चुके थे. कुछ एपिसोड्स की शूटिंग बाकी थी, लेकिन लॉ‍कडाउन की वजह से सबकुछ थम गया. अब शो लौटने को तैयार है.

खबरें है कि ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) शो की भी शूटिंग शुरू हो सकती है. शो की शुरुआत में कोरोना वॉरियर्स को बुलाया जा सकता है. इस बात की भी चर्चा हो रही हैं कि सोनू सूद (Sonu Sood) इस शो के पहले मेहमान होंगे. ऐसे में खबर आ रही है कि ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) शो की भी शूटिंग शुरू हो सकती है. शो की शुरुआत में कोरोना वॉरियर्स को बुलाया जा सकता है. इस बात की भी चर्चा हो रही हैं कि सोनू सूद (Sonu Sood) इस शो के पहले मेहमान होंगे.

Also Read: The Kapil Sharma Show : जानें एक एपिसोड से कितना कमाती हैं सुमोना चक्रवर्ती

बता दें कि एकता कपूर (Ekta kapoor) का सीरियल सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन 4’ (Naagin 4) जल्‍द ही ऑनएयर होनेवाला है. हाल ही में एकता ने कंफर्म किया था कि ‘नागिन 4’ खत्म होने के तुरन्त बाद ‘नागिन 5’ (Naagin 5) पर काम पर शुरू किया जाएगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें