रोहित शेट्टी ने India’s Got Talent के इन दो कंटेस्टेंट को दिया बड़ा मौका, ‘सर्कस’ के लिए करेंगे ये काम

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने इंडियाज गॉट टैलेंट 9 के मंच पर अपनी आगामी फिल्म सर्कस के लिए बैकग्राउंड स्कोर तैयार करने के लिए परफेक्ट कंटेस्टेंट को ढूढ़ लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2022 6:47 AM

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने इंडियाज गॉट टैलेंट 9 के मंच पर अपनी आगामी फिल्म सर्कस के लिए बैकग्राउंड स्कोर तैयार करने के लिए परफेक्ट कंटेस्टेंट को ढूढ़ लिया है. शो के प्रतियोगी दिव्यांश और मनुराज की दमदार परफॉरमेंस से इंप्रेस होकर रोहित शेट्टी ने उन्हें उनके और गायक-संगीतकार बादशाह के साथ उनकी आनेवाली फिल्म सर्कस में काम करने का मौका दिया. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभानेवाले हैं जिसकी अनाउंसमेंट पिछले दिनों ही की गई थी.

सोनी टीवी से की ये रिक्वेस्ट

इंडियाज गॉट टैलेंट 9 के एक नए प्रोमो में रोहित शेट्टी को विशेष अतिथि के रूप में दिखाया गया है. दिव्यांश और मनुराज की परफॉरमेंस को देखने के बाद वह बादशाह को भविष्य में भी दोनों के साथ निश्चित रूप से काम करने के लिए कहते हैं. उनकी तारीफ करते हुए फिल्म निर्देशक ने कहा, “जिस तरह से आपने डॉन का बैकग्राउंड स्कोर किया, मैंने ऐसा मनोरंजन पहले कभी नहीं सुना. मैं सोनी टीवी की टीम से अनुरोध करूंगा कि वह मुझे इस एपिसोड का एक टेप भेजे ताकि मैं इसे अपनी कार के लूप पर सुन सकूं.


बैकग्राउंड थीम तैयार करने का दिया जिम्मा

बाद में बादशाह ने रोहित को एक अनाउंसमेंट करने के लिए इशारा किया. वह सिर हिलाते हैं और कहते हैं, “अभी, इसी पल, हमने कुछ तय किया है. मेरी अगली फिल्म सर्कस में कुछ गाने हैं जिन्हें बादशाह ने कंपोज किया है. लेकिन सर्कस का बैकग्राउंड, थीम अभी तैयार नहीं है. तो बादशाह, दिव्यांश और मनुराज, आप इस थीम को बनाएंगे.” उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट और जज किरण खेर और शिल्पा शेट्टी हैरान रह जाते हैं.

ऑडिशन के दौरान हुई थी मुलाकात

दिव्यांश और मनुराज की मुलाकात इंडियाज गॉट टैलेंट के ऑडिशन के दौरान हुई थी. इससे पहले वो एकदूसरे को नहीं जानते थे. वे सिंगर कंटेस्टेंट के रूप में आए लेकिन बाद में दोनों साथ आ गए. वे लोकप्रिय बॉलीवुड गानों के कवर बनाते हैं.

Also Read: Pathaan की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना हुए शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर CISF जवान को इस अंदाज कहा नमस्ते, VIDEO
‘सर्कस’ में डबल रोल में होंगे रणवीर

‘सर्कस’ के लिए रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की सिम्बा (2018) को ब्लॉकबस्टर आउट करने के बाद दूसरा सहयोग किया है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े के साथ रणवीर डबल रोल में नजर आनेवाले हैं. कहा जाता है कि यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स से प्रेरित है.

Next Article

Exit mobile version