19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शेट्टी की वजह से बढ़ा Khatron Ke Khiladi 12 का बजट‍? अब निर्देशक ने कहा- मुझे बदनाम मत करो…

रोहित शेट्टी ने यह खुलासा किया कि, यह शो के लिए उनका प्यार है जो उन्हें वापस लाता रहता है. यह एक तरह का अनूठा शो है. आप किसी दूसरे प्लेटफॉर्म या चैनल पर ऐसा शो नहीं देखेंगे. एक्शन के लिए मेरा प्यार मुझे खतरों के खिलाड़ी को होस्ट करने के लिए आकर्षित करता है.

रोहित शेट्टी स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 के नए ‘ब्लॉकबस्टर’ सीजन के साथ वापस लौट आये हैं. शो के दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और प्रशंसकों ने इसपर जमकर प्यार बरसाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में इस शो का हिस्सा बनने को लेकर फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि यह शो के लिए उनका प्यार है जो उन्हें वापस लाता रहता है. यह एक तरह का अनूठा शो है. आप किसी दूसरे प्लेटफॉर्म या चैनल पर ऐसा शो नहीं देखेंगे. एक्शन के लिए मेरा प्यार मुझे खतरों के खिलाड़ी को होस्ट करने के लिए आकर्षित करता है. हाल ही में खबरें थीं कि उनकी वजह से शो का बजट बढ़ा है.

“अरे मेरे को बदनाम मत करो”

रोहित शेट्टी के स्टंट से हर कोई वाकिफ है. यह देखते हुए कि वह पलक झपकते ही कारों पर बमबारी करते हैं जो सबसे बड़े एक्शन सीक्वेंस बनाते हैं. इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में सिंघम के निर्देशक ने कहा, “अरे मेरे को बदनाम मत करो. खतरों के खिलाड़ी एक महंगा शो है, मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे महंगा शो है. शो के पैमाने और गुणवत्ता के लिए उस तरह के बजट की जरूरत होती है. इसका मेरे साथ कुछ लेना देना नहीं है.”

सिर्फ इस चीज से डरते हैं रोहित शेट्टी

खुद को ‘एक्शन का खिलाड़ी’ बताते हुए एक्शन स्टार ने कहा कि, केवल एक चीज जो उन्हें डराती है, वह है ‘अपने प्रियजनों को खोना’. हालांकि जब हमने उनसे पूछा कि क्या वो खौफनाक-क्रॉल के करीब जाना चाहेंगे, तो रोहित शेट्टी ने एक लंबे विराम के बाद कहा, “मुझे लगता है कि वो बदबूदार होते हैं. नहीं तो मुझे किसी बात से कोई दिक्कत नहीं है.” बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 12 कलर्स टीवी पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है.

Also Read: Vikram Vedha: ऋतिक रोशन ने उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से कर दिया था इंकार? अब मेकर्स ने जारी किया बयान
ये कंटेस्टेंट्स आ रहे शो में नजर

बता दें कि शो में शिवांगी जोशी के अलावा सृष्टि झा, मोहित मलिक, रुबीना दिलाइक, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू, कनिका मान, एरिका पैकार्ड, अनेरी वजानी, चेतना पांडे और राजीव अदतिया इसमें काम कर रहे हैं. यह शो कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें