13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT पर देखें ये 5 बेस्ट रोमांटिक वेब सीरीज, याद आने लगेगा पहला प्यार, दिल में बजने लगेगा गिटार

अगर इश वीकेंड आप रोमांटिक वेब सीरीज देखना चाहते है, तो आपको हम बताते है कि क्या आप देख सकते है. लिस्ट में 'लिटिल थिंग्स', फ्लेम्स, कॉलेज रोमांस जैसे सीरीज शामिल है, जिसे देखकर आपको अपने प्यार की याद आ जाएगी.

ओटीटी की दुनिया में हर तरह का कंटेंट आपको देखने मिल जाएगा. अगर आपको थ्रिलर वेब सीरीज पसन्द है तो इसके लिए आपको खूब सारा कलेक्शन मिल जाएगा. इसके अलावा, मर्डर मिस्ट्री, कॉमेडी, हॉरर वाले सीरीज का भी कलेक्शन काफी ज्यादा है. इस हफ्ते हम आपको ऐसे वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है, जिसे देखकर आपको अपना पहला प्यार याद आ जाएगा. वीकेंड पर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ ये देख सकते है.

Little Things

‘लिटिल थिंग्स’ एक लोकप्रिय नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज है. यह रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ध्रुव वत्स और काव्या के ईद-गिर्द घूमती है. काव्या का किरदार काव्या सेल्स में काम करती है लेकिन उसका किरदार एक अति सक्रिय और मौज-मस्ती करने वाली प्रेमिका का है जिसे डूडल बनाना और पेंटिंग करना पसंद है. दूसरी ओर, ध्रुव एक शांत प्रेमी और खाने का बहुत शौकीन है. दोनों मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में रहते है और उनके नियमित जीवन से लेकर अपने काम पर जाने तक, जो-जो कपल्स के बीच दिक्कतें आती है, उसके बारे में बताता है.

जानें लिटिल थिंग्स की क्या है कहानी

लिटिल थिंग्स शो उन स्थितियों के बारे में है जिनका सामना हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार करना पड़ता है. यह लिव-इन जोड़े काव्या कुलकर्णी और ध्रुव वत्स और उनके रिश्ते में शामिल छोटी-छोटी बातों के इर्द-गिर्द घूमती है. झगड़ों से लेकर देर रात की गहरी बातचीत तक, करियर के मुद्दों से लेकर असुरक्षाओं तक सब कुछ संबंधित है और बहुत प्यारे और प्यारे तरीके से किया गया है. शो की कहानी दर्शकों को काफी पसन्द आई है.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी का कौन है बॉयफ्रेंड? अभिषेक मल्हान के सवाल पर बिहार की बेटी ने दिया ये जवाब

Mismatched

यह सीरीज दो लोगों के बारे में है जो एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं. प्राजक्ता कोली, रोहित सराफ, विद्या मालवड़े और रणविजय सिंह अभिनीत मिसमैच्ड, संध्या मेनन की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब पर आधारित है. एक युवा महिला जो एक तकनीकी विशेषज्ञ बनने की इच्छा रखती है और एक युवा जो हमेशा के लिए खुशी की तलाश में है, कहानी के केंद्रीय पात्र हैं. सीजन 2 पहले से ज्यादा ड्रामा, मस्ती और रोमांस से भरा हुआ था. जबकि इसका अलगा सीजन जल्द आने वाला है.

Permanent Roommates

एक परफेक्ट रोमांस, एक ऐसे जोड़े की कहानी जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में एक-दूसरे के साथ तीन साल बिताने के बाद शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. जब आख़िरकार लड़की (तान्या) को शादी की घबराहट होने लगती है, तो यह जोड़ा लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए तैयार हो जाता है. यह वेब-सीरीज़ टीवीएफ (द वायरल फीवर) द्वारा निर्मित और निर्देशित है.

Flames

यह सीरीज आपको पुरानी यादों में ले जाएगी, शायद वह समय याद करें जब आपको स्कूल में किसी पर क्रश था, पहली बार जब आपने अपने क्रश से दोस्ती करने की कोशिश की थी या शायद पहली बार आपने उससे बात भी की थी. इन मासूम यादों को ताज़ा करने के लिए फ़्लेम्स एक ऐसा शो है जिसे आपको अपनी देखने की सूची में अवश्य रखना चाहिए. एक टीनएज जोड़े रजत और इशिता की एक प्रेम कहानी, जो अपने करियर के लक्ष्यों, अपनी यात्रा और बहुत कुछ के साथ-साथ परिवार के साथ अपने रिश्तों को प्रबंधित करने की कोशिश करते हैं. एक किशोर रिश्ते की हलचल, मासूम हाई-स्कूल क्रश और बहुत कुछ जो आपको शो को स्ट्रीम करने के लिए प्रेरित करेगा.

Also Read: ये हैं OTT की 7 लोकप्रिय वेब सीरीज, जिनके तीसरे सीजन का फैंस कर रहे इंतजार, जानें कब होगी रिलीज

College Romance

टीवीएफ द्वारा तैयार किया गया वेब सीरीज कॉलेज रोमांस ड्रामा से भरपूर है. इसमें गगन अरोड़ा, अपूर्वा अरोड़ा, केशव साधना, श्रेया मेहता, नुपुर नागपाल, जान्हवी रावत और एकलवे कश्यप मुख्य भूमिका में हैं। यह शो सात करीबी दोस्तों के जीवन पर फोकस्ड है, जो कॉलेज के अंतिम वर्षों के दौरान उनकी जटिल यात्राओं के इर्द-गिर्द घूमता है, क्योंकि वे कैंपस से परे जीवन की तैयारी की चुनौतियों का सामना करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें