धमाकेदार है जाह्नवी, राजकुमार और वरुण की ‘रूही’, हंसी के फव्वारे के साथ हॉरर का तड़का

लॉकडाउन के बाद पहली फिल्म जो थियेटर में लग चुकी है वो है रूही... लॉकडाउन पर घर में बैठे बैठे आप थियेटर को मिस कर रहे थे और कोई नई मुवी का इंतजार कर रहे है थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ...जाह्नवी कपूर,राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म रूही 11 मार्च यानि आज रिलीज हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 4:18 PM

धमाकेदार है जाह्नवी, राजकुमार और वरुण की ‘रूही’, हंसी के फव्वारे के साथ हॉरर का तड़का

लॉकडाउन के बाद पहली फिल्म जो थियेटर में लग चुकी है वो है रूही. लॉकडाउन पर घर में बैठे बैठे आप थियेटर को मिस कर रहे थे और कोई नई मुवी का इंतजार कर रहे है थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ…जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म रूही 11 मार्च यानि आज रिलीज हो गई है. फिल्म के प्रड्यूसर दिनेश विजान हैं. साल 2018 में दिनेश विजान हॉरर-कॉमेडी ‘स्‍त्री’ लेकर आए थे. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था, हालांकि किसी और डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर ने इस जॉनर में कोई खास काम नहीं किया. डायरेक्‍शन का जिम्‍मा हार्दिक मेहता के कंधों पर है.

Next Article

Exit mobile version