Mob Lynching का शिकार होते बाल-बाल बची थीं ‘महाभारत’ की ‘द्रौपदी’, बोलीं- मुझे गाड़ी से उतारकर…
Roopa Ganguly victim of Mob Lynching: बीआर चोपड़ा की महाभारत इनदिनों सुर्खियों में है. रामायण (Ramayan) के बाद महाभारत (Mahabharat) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. अब इस शो में द्रौपदी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में दो साधुओं की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर देने की घटना पर अपनी राय रखी है.
बीआर चोपड़ा की महाभारत इनदिनों सुर्खियों में है. रामायण (Ramayan) के बाद महाभारत (Mahabharat) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. अब इस शो में द्रौपदी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में दो साधुओं की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर देने की घटना पर अपनी राय रखी है. रूपा गांगुली ने साल 2016 में खुद के साथ हुए एक वाक्ये का भी जिक्र किया है.
उन्होंने ट्वीट किया,’ मुझे कुछ दिनों से याद आ रहा है, 22 मई 2016 डायमंड हार्बर की घटना, 17 से 18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ की. दो ब्रेन हेमरेज झेलने पड़े. बस, मैं मर नही गयी, रैली ड्राईवर हूं, निकल कर आ गयी.’ उन्होंने पालघर की घटना पर दुख प्रकट किया.
मुझे कुछ दीनो से याद आरहा है, 22मई 2016 diamond harbour का घटना 17/18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी तोर फ़ोर किये, दो Brain Haemorrhage झेलने पड़े। बस,मै मर नही गयी, rally driver हू, निकल कर आगयी
Feeling sad abt #WB & #Palghar— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) April 20, 2020
उन्होंने द्रौपदी चीर हरण का एक वीडियो भी साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ हे कृष्ण हे कृष्ण हे कृष्ण #महाभारत #Mahabharat .’ इस घटना पर बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है जिनमें रवीना टंडन, अनुपम खेर, कुमार विश्वास और रवि किशन भी शामिल हैं.
रवीना टंडन ने लिखा,’ टीवी पर बुजुर्ग साधु को पीटनेवाला वाला दृश्य फ्लैश हो रहा है, बहुत परेशान करने वाला. संदेह के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया. तकलीफदेह. पुलिस वाले क्या कर रहे थे? वे बस चले गए !!’
Visuals of the elderly sadhu being beaten flashing on tv, very very disturbing. Merely on suspicion , they were mercilessly beaten to death. Very very disturbing . What were the cops doing? They just walked away!!???? https://t.co/0voICeHSvp
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 20, 2020
अनुपम खेर ने लिखा,’ डरावना और बहुत दुखद. तीन साधुओं के साथ मॉब लिचिंग की घटना. वीडियो को अंत तक नहीं देख पाया. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है. मानवता का जघन्य अपराध है ये.’
HORRIFIED AND DEEPLY DEEPLY SADDENED at the #PalgharMobLynching of three sadhus. Couldn’t watch the video till the end. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 19, 2020
कुमार विश्वास ने लिखा,’ महाराष्ट्र शासन के माथे पर कलंक है #Palghar की लोमहर्षक घटना! छत्रपति महाराज शिवाजी की धरा पर मित्रता-शत्रुता से उपर उठ चुके साधुओं को अगर उन्मादी जाहिल भीड़ घेर कर मार दें तो यह उस ऐतिहासिक परम्परा पर धब्बा है जिसमें शत्रुपक्ष की महिलाओं तक को आदर दिया जाता है. भीषण दंड मिले.’
महाराष्ट्र शासन के माथे पर कलंक है #Palghar की लोमहर्षक घटना ! छत्रपति महाराज शिवाजी की धरा पर मित्रता-शत्रुता से उपर उठ चुके साधुओं को अगर उन्मादी जाहिल भीड़ घेर कर मार दें तो यह उस ऐतिहासिक परम्परा पर धब्बा है जिसमें शत्रुपक्ष की महिलाओं तक को आदर दिया जाता है👎
भीषण दंड मिले😡— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 19, 2020
उल्लेखनीय है कि यह घटना उस समय हुई, जब बृहस्पतिवार रात तीन व्यक्ति (जूना अखाड़े के दो साधु और उनका ड्राईवर) मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे. इसी दौरान, पालघर जिले में भीड़ ने इन्हें चोर समझकर उनके वाहन को रोक लिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.