19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRR box office collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर की सुनामी, दो दिन में कमा लिये इतने करोड़

एस एस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की कमाई में इजाफा देखा गया है.

एस एस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की कमाई में इजाफा देखा गया है. जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन के हिंदी डब ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 23.75 करोड़ की कमाई कर डाली है. ऐसा माना जा रहा है रविवार को इसकी कमाई में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, आरआरआर के हिंदी संस्करण ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 20.07 करोड़ और दूसरे दिन यानी शनिवार को 23.75 करोड़ की शानदार कमाई की है. इस तरह हिंदी संस्करण ने दो दिनों में कुल 43.82 करोड़ की कमाई कर डाली है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘आरआरआर’ ने अपने शुरुआती दिन में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 240-260 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, निर्माताओं ने घोषणा की थी कि फिल्म ने दुनिया भर में केवल 223 करोड़ रुपये की कमाई की है. हिंदी फिल्म सर्किट में फिल्म ने कथित तौर पर दूसरे दिन 23% से अधिक की वृद्धि दिखाई है, जिसमें मल्टी-प्लेक्स संख्या में वृद्धि और सिंगल स्क्रीन पर मजबूत चल रही है.

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक ‘आरआरआर’ ने कथित तौर पर दूसरे दिन सभी भाषाओं से 90 करोड़ रुपये की कमाई की है. तेलुगु में दूसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ की कमाई की जो एक रिकॉर्ड है. यह तेलुगु में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन गई है. ओवरऑल फिल्म ने दूसरे दिन 105 से 110 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसलिए दोनों दिनों के कलेक्शन को देखा जाये तो कहीं न कहीं 340 – 350 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जो शानदार है.

Also Read: Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन इस रियेलिटी शो में होंगे ‘कैप्टन’, सामने आई ये डिटेल्स

बता दें कि, RRR एक काल्पनिक कहानी है जो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है. फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे हैं. आरआरआर का निर्माण डीवीवी दानय्या द्वारा 450 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर किया गया है. आलिया भट्ट, समुथिरकानी, अजय देवगन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें