RRR box office collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर की धूम, तीन दिन में कमा लिये इतने करोड़
एस एस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. पहले, दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन की कमाई में इजाफा देखा गया है.
एस एस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक ‘सुनामी’ सी ला दी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी बज था. जिसकी वजह से रिलीज होते ही फिल्म हाउस फुल हो गई. साउथ में फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी क्रेज देखा गया. फिल्म ने पहले, दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन भी कमाल की कमाई की है.
अपनी उम्मीदों और वादों पर खरा उतरते हुए, निर्देशक एसएस राजामौली की मैग्नम ऑपस ‘आरआरआर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 223 करोड़ रुपये का प्रभावशाली आंकड़ा कमाया था. वीकेंड पर भी फिल्म धीमी नहीं पड़ी और अपनी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर खुलासा किया कि आरआरआर का हिंदी संस्करण ने रविवार (27 मार्च) को 30 करोड़ रुपये की कमाई की. उन्होंने लिखा, “#RRRMovie हिंदी ने रविवार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. 30 करोड़ रुपये की कमाई नेट (sic).” उत्तरी अमेरिका में, फिल्म 23 मार्च से 27 मार्च के बीच 11 मिलियन अमरीकी डालर (83 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई की.
#RRRMovie Hindi rocking at the Sunday Box office..
Heading for ₹ 30 cr Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 27, 2022
North America 🇺🇲 🇨🇦 Box office March 25th – 27th :
1. #TheLostCity – $ 31 Million
2. #TheBatman – $ 19 Million
3. #RRRMovie – $ 11 Million
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 27, 2022
बता दें कि, RRR एक काल्पनिक कहानी है जो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है. फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे हैं. आरआरआर का निर्माण डीवीवी दानय्या द्वारा 450 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर किया गया है. आलिया भट्ट, समुथिरकानी, अजय देवगन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Also Read: RRR box office collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर की सुनामी, दो दिन में कमा लिये इतने करोड़
आरआरआर फिल्म लीक
आरआरआर फिल्म एक तरफ जहां मस्ट वॉच बताई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. Asiaetnewsable.com की रिपोर्ट के अनुसार, RRR को Tamilrockers, MovieRulz और अन्य जैसी अन्य पायरेसी साइट्स पर HD गुणवत्ता के साथ डाउनलोड किया जा सकता है. एस एस राजामौली के लिए यह काफी बड़ा झटका माना जा रहा है.