एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस आरआरआर (RRR) ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अपना बुल रन जारी रखा है. पहले सप्ताह में अभूतपूर्व परफॉरमेंस के बाद, फिल्म अटैक जैसी नई रिलीज के खिलाफ अपनी पकड़ बनाने में सफल रही है. अपनी रिलीज के दसवें दिन रविवार को फिल्म ने वर्ल्ड लेवल पर 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना लिया है. आरआरआर ऐसा करने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म का हिंदी-डब संस्करण भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन हिंदी फिल्म बनी हुई है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने सोमवार दोपहर फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े ट्वीट किए. उनके अनुसार फिल्म – सभी भाषा वर्जन को मिलाकर – रविवार को 82.40 करोड़ कमाए, इसके दूसरे सप्ताहांत में कुल 192 करोड़ और कुल कमाई 901.46 करोड़ हो गई.
#RRRMovie WW Box Office
Reaches a new milestone of MAMMOTH ₹900 cr.
Week 1 – ₹ 709.36 cr
Week 2
Day 1 – ₹ 41.53 cr
Day 2 – ₹ 68.17 cr
Day 3 – ₹ 82.40 cr
Total – ₹ 901.46 crShare alone crossed historical ₹500 cr mark in just 10 days.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 4, 2022
इस आंकड़े का मतलब है कि आरआरआर ने आमिर खान की पीके को पीछे छोड़ दिया है. इस तरह फिल्म अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. अभी केवल चार फिल्मों ने आरआरआर से ज्यादा कमाई है- सीक्रेट सुपरस्टार (₹966.86 करोड़), बजरंगी भाईजान (₹969.06 करोड़), बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (₹1,810 करोड़) और दंगल (₹2,024 करोड़). हालांकि बाहुबली 2 और दंगल के नंबर इसकी पहुंच से बाहर रहने की संभावना है.
फिल्म का हिंदी-डब वर्जन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूत बना हुआ है. बॉक्सऑफिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, “RRR (हिंदी) ने अपने दूसरे वीकेंड में 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्मों ने दूसरे वीकेंड में 50 करोड़ की कमाई की है. दूसरे वीकेंड में गिरावट सिर्फ 33 फीसदी है जो बेहतरीन है.”
Also Read: Hunarbaaz: Desh Ki Shaan में भारती सिंह को रिप्लेस करेंगी ये एक्ट्रेस, यहां पढ़ें डिटेल
बता दें कि आरआरआर का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है और इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म वीएफएक्स से भरी हुई है और स्वतंत्रता पूर्व भारत में कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) और अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी और रे स्टीवेन्सन भी हैं.