RRR Movie : राम चरण का फर्स्‍टलुक रिलीज! इस किरदार में नजर आएंगे साउथ सुपरस्‍टार

RRR Movie ram charan as alluri sitaramaraju first look from released ss rajamouli shared poster on social media bud : निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्‍म 'आरआरआर' (RRR Movie) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब इस फिल्‍म में साउथ के सुपरस्‍टार राम चरण का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2021 5:52 PM

RRR Movie Ram Charan First Look : निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ (RRR Movie) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब इस फिल्‍म में साउथ के सुपरस्‍टार राम चरण का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है. वो फिल्‍म में अल्लूरी सीता रामाराजू के रूप में नजर आएंगे. फिल्म की भव्यता का अंदाज़ा राम चरण के इस शानदार लुक पोस्टर से लगाया जा सकता है. इस पोस्टर के रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा है.

राजामौली ने इस पोस्‍टर को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ एक व्‍यक्ति की बहादुरी, सम्मान और अखंडता. पेश है अल्लूरी सीता रामाराजू.’ नारंगी धोती में, धनुष पर बाण लगाए आकाश की ओर देखते राम चरण के चेहरे पर एक चमक नजर आ रहा है. फैंस द्वारा इस लुक को पसंद किया जा रहा है और राम चरण को एक अनदेखी भूमिका में देखने के लिए उत्साहित हैं. आरआरआर ने दर्शकों के लिए एक सिनेमैटिक ट्रीट देने का वादा किया है.

इससे पहले आलिया भट्ट का पहला लुक रिवील किया गया था. फिल्‍म में वो सीता का किरदार निभा रही हैं. इसमें एक्ट्रेस ग्रीन साड़ी पहने बैठी हुई दिख रही हैं. बालों में गजरा, नथ, मांगटीका और बिंदी लगाए हुए आलिया बेहद हसीन लग रही है. उनके आस-पास दीये जलते हुए दिख रहा है. उनके इस किरदार को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. आलिया भट्ट और अजय देवगन एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) से साउथ में डब्यू करने वाले हैं.

Also Read: Saina Movie Review : यादगार बनते बनते रह गयी साइना, यहां पढ़ें रिव्‍यू

बताया जाता है कि ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. फिल्‍म के पहले शेड्यूल का एक्‍शन सीक्‍वेंस हाल ही में हैदराबाद में शूट किया गया. इसमें भारत के स्‍वतंत्रता सैनिकों अलुरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को दिखाया जाएगा. इन्‍होंने भारत को स्‍वतंत्रता दिलाने में ब्रिट‍िश राज के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोला था.

खबरों की मानें तो, फिल्म के बजट को लेकर भी चर्चा है कि इसका आंकड़ा 400 करोड़ तक पहुंच सकता है. फिल्म की कहानी चे ग्वेरा की ‘मोटरसाइकिल डायरीज’ से प्रेरित बतायी जा रही है. फिल्म की स्टार कास्ट में हॉलीवुड स्‍टार्स के शामिल होने की भी चर्चा है. गौरतलब है कि ‘आरआरआर’ 13 अक्टूबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Next Article

Exit mobile version