23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुबीना दिलाइक की बहन ज्योतिका ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, सामने आई प्राइवेट सेरेमनी की ये खूबसूरत तसवीरें

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलाइक (Jyotika Dilaik engaged ) ने 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा (Rajat Sharma) संग सगाई कर ली है.

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलाइक (Jyotika Dilaik engaged) ने 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा (Rajat Sharma) संग सगाई कर ली है. इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपने प्राइवेट सगाई समारोह की कुछ झलकियां साझा की हैं जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा है. इंटरनेट पर जो तसवीरें सामने आई हैं उसमें दोनों एकदूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं. दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

कुछ तसवीरों में ज्योतिका और रजत के साथ रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला भी परिवारवालों के के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वे सभी कैमरे के सामने इस पल को इंज्वॉय करते दिख रहे हैं. अपने सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार, ज्योतिका और रजत दोनों इंफ्लुएसर और कंटेट निर्माता हैं. ज्योतिका और रजत काफी समय से सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर कर रहे थे. रोमांटिक ट्रिप पर जाने से लेकर लंच और डिनर डेट पर जाने तक, दोनों की लविंग केमिस्ट्री देखने लायक है.

Undefined
रुबीना दिलाइक की बहन ज्योतिका ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, सामने आई प्राइवेट सेरेमनी की ये खूबसूरत तसवीरें 2

ज्योतिका दिलाइक के मंगेतर रजत शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर की अनाउंसमेंट की है. दिल वाले इमोजी के साथ उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “एंगेज्ड.” ज्योतिका दिलाइक बकाइन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और रजत सफेद शेरवानी में बेहद जंच रहे थे. रजत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्योतिका के साथ एक फोटो भी शेयर की. ज्योतिका की मां शकुंतला दिलाइक ने भी यही तसवीर पोस्ट की है.

Also Read: राकेश बापट की एक्स वाइफ ने शेयर किया Bigg Boss 15 का वीडियो, शमिता शेट्टी संग रिश्ते को लेकर कही ये बात

तसवीरों को देखकर साफ है कि यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी. जिसमें सिर्फ परिवार के खास लोग ही नजर आ रहे हैं. इस बीच, रजत के इंस्टाग्राम अकाउंट ने समारोह की एक झलक दी जिसमें अभिनव, रुबीना, रजत और ज्योतिका को देखा जा सकता है. बता दें कि ज्योतिका ने अपनी बहन रुबीना को सपोर्ट करने के लिए ‘बिग बॉस 14’ के घर में एंट्री ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें