Anupama: अनुपमा को अलविदा नहीं कह रही रूपाली गांगुली, पांच साल बाद अमेरिका में ऐसे मिलेगी अपने अनुज से

सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प रहा. अनुपमा अमेरिका में शेफ के रूप में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही है. वो शाह और कपाड़िया परिवार से दूर है. लेकिन शाह हाउस में काव्या उसे बहुत याद करती है.

By Divya Keshri | January 8, 2024 9:00 AM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा अब अमेरिका में है और अपनी नयी जिंदगी शुरू कर चुकी है. दूसरी तरफ अनुज की जिंदगी अब आध्या के आस-पास घूम रही है. उसकी लाइफ में श्रुति आ गई है, जिससे वो शादी करने वाला है. आध्या उसे काफी मानती है और अनुज के साथ देखना चाहती है. अनुज और अनुपमा दोनों अमेरिका में है और फैंस उन्हें फार से साथ देखना चाहते है. इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि अनुपमा शो छोड़ रही है, लेकिन ऐसा नहीं है.

अनुपमा को अलविदा नहीं कह रही रूपाली गांगुली 

सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प रहा. अनुपमा अमेरिका में शेफ के रूप में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही है. वो शाह और कपाड़िया परिवार से दूर है. लेकिन शाह हाउस में काव्या उसे बहुत याद करती है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि काव्या, वनराज के बर्ताव को देखकर उससे कहती है कि उसे सबकी लाइफ कंट्रोल नहीं करनी चाहिए. उस सबको अपनी जिंदगी जीने देना चाहिए. काव्या आगे कहती है कि अगर समर की जगह डिम्पी मर जाती तो वह अपने बेटे की शादी करा देता. तो वह डिंपी को टीटू से शादी क्यों नहीं करने दे सकता?

अनुज के घर जाएगी अनुपमा

वनराज, डिंपी से पूछता है कि क्या उसे शाह हाउस में घुटन हो रही है. वो इससे इनकार कर देती है. काव्या काफी रोने लगती है और उसे समझ नहीं आता कि क्या करें. काव्या इस सब से निराश हो जाती है और अनुपमा को याद करती है. वह चिल्लाती है कि वह चाहती है कि अनुपमा वापस आ जाए. काव्या कहती है कि वो ही शाह हाउस को संभाल सकती है और उसके होने से घर-घर लगता था. वहीं, आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा का आमना-सामना होगा. अनुपमा को श्रुति आध्या की पार्टी में भारतीय खाना बनाने के लिए अपने घर बुलाती है.

अनुपमा और अनुज पांच साल बाद होंगे आमने-सामने

अनुपमा उसके घर जाती है और श्रुति उसका स्वागत करती है. अनुपमा को घर में अनुज और छोटी अनु की मौजूदगी का एहसास होता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या अपनी मां को घर पर देखकर काफी परेशान हो जाती है. आध्या, अनुज को उसकी पार्टी में शामिल न होने के लिए लगातार फोन करती है. कहा जा रहा है कि अनुज और अनुपमा 5 सालों के लंबे समय के बाद एक-दूसरे को देखते हैं. हालांकि अनुज उसे पहचानने से इनकार कर देता है. वहीं, रूपाली गांगुली के अनुपमा नहीं छोड़ रही है क्योंकि जैसे-जैसे ट्रैक चल रहा है, उसमें रूपाली है.

Also Read: Anupama छोड़ने पर सागर पारेख ने तोड़ी चुप्पी! इस नये शो में आएंगे नजर, कहा- यह मजेदार होगा

रूपाली गांगुली ने की पीएम मोदी की तारीफ

साल 2020 में रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा शुरू हुआ था. हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर रूपाली की विशेषता वाला ‘वोकल फॉर लोकल’ विज्ञापन पीएम मोदी ने शेयर किया था. अब इंडिया टुडे से बातचीत में रूपाली ने इसपर बात की. रूपाली गांगुली ने विज्ञापन अभियान को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपना आभार व्यक्त किया. अब एक्ट्रेस ने कहा, “जब मुझे ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मैं रोमांचित हो गई. पीएम मोदी ने पेज पर जब वीडियो साझा किया तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा, उस दिन उन्हें ऐसा लगा जैसे जान ही निकल गई हो. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं मोदी जी के देश से हूं और वह मेरे हीरो हैं.’

Exit mobile version