14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या इस वजह से ‘अनुपमा’ की टीआरपी हुई कम? जानें रुपाली गांगुली ने क्या कहा

Anupama trp : रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा (Anupama) पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर काबिज था, लेकिन बार्क इंडिया के 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये शो दूसरे स्थान पर आ गया. अनुपमा की जगह 'गुम है किसी के प्यार के' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) शो टॉप पर पहुंच गया है. इस बारे में रुपाली ने अपनी बात रखी है.

Anupama trp : रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा (Anupama) पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर काबिज था, लेकिन बार्क इंडिया के 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये शो दूसरे स्थान पर आ गया. अनुपमा की जगह ‘गुम है किसी के प्यार के’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) शो टॉप पर पहुंच गया है. इस बारे में रुपाली ने अपनी बात रखी है.

स्टार प्लस का शो अनुपमा काफी समय से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो का जबरदस्त ट्रैक लोगों को कहानी से बांधे हुए है, लेकिन इस बार दूसरे स्थान पर आना फैंस का झटका दे दिया. जब इस बारे में ईटाइम्स टीवी ने अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से पूछा तो वो कहती है, ‘अच्छी बात है. किसी और शो को भी तो मौका मिले. इससे हमे और भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.’

रुपाली गांगुली ने बताया, ‘मैं और आशीष महरोत्रा हाल ही कोरोना की चपेट में आ गए थे तो इसलिए राइटर्स को मेन स्टोरी से थोड़ा हटना पड़ा. उन्हें स्टोरी को थोड़ा बदलना पड़ा पर इसके बावजूद उन्होंने कहानी में दर्शकों की दिलचस्पी को बनाए रखा. तसनीम शेख की तबीयत भी ठीक नहीं. वह राइटर्स के लिए अच्छा वक्त नहीं था.’

Also Read: TRP Report : ‘अनुपमा’ को बड़ा झटका, ये सीरियल टॉप पर, ‘तारक मेहता’ की शानदार इंट्री

गौरतलब है कि इस हफ्ते अनुपमा को 3.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं जबकि गुम है किसी की प्यार में को 3.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में अनुपमा की बीमारी दिखाया जा रहा है. वहीं, अनुपमा और वनराज के तलाक का ट्रैक काफी दिनों से चल रहा है. इससे जुड़े प्रोमो भी रिलीज किया गया था.

अनुपमा के ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा वनराज से तलाक लेने के फैसले पर अटल है. लेकिन वनराज नहीं चाहता कि ये तलाक हो क्योंकि वो अनुपमा को ऐसे बीमारी में अकेले नहीं छोड़ना चाहता. इधर काव्या ने वनराज के बेरुखी से तंग आकर नींद की गोलियां खा ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें