23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 साल पुराने पेड़ के साथ रूसी महिला ने दिया न्यूड पोज और फिर…!

न्यूज पोर्टल इंडिपेंडेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर 40 वर्षीय लुइजा कोसिख की ओर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूड तस्वीरें अपलोड करने के बाद बाली के लोगों में खलबली मच गई. इससे वहां के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची.

नई दिल्ली : ‘शौक बड़ी चीज है’, यह किसी विज्ञापन कंपनी की टैग लाइन हो सकती है और नहीं भी. लेकिन, शौक के फेर में कई लोग अपना सर्वस्व न्योछावर भी कर देते हैं और उसके बाद उन्हें जो भुगतान करना पड़ता, उसे किसी न किसी प्रकार से दुनिया जान ही जाती है. इसी ‘शौक’ के फेर में पड़कर कहें या फिर कारोबारी दुनिया की ‘चाहत’, रूस की एक महिला ने इंडोनेशियाई द्वीप बाली में तथाकथित तौर पर तकरीबन 700 साल पुराने पेड़ के साथ न्यूड पोज देते हुए तस्वीर खिंचवाई. यह उसका ‘शौक’ है या कारोबारी ‘मजबूरी’, लेकिन इसके बदले में उसे भारी भुगतान करना पड़ा. जिस 700 साल पुराने पेड़ के साथ उसने न्यूड पोज देते हुए तस्वीर खिंचवाई, उसे इंडोनेशियाई द्वीप बाली के लोग बेहद ‘पवित्र’ मानकर पूजा करते हैं. इंस्टाग्राम पर उस रूसी महिला द्वारा तस्वीर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर हडकंप मच गया और आखिर में उसे बाली से निष्कासित कर दिया गया. ‘शौक बड़ी चीज है’ और इस ‘शौक’ को सोशल मीडिया पर डालने के बाद उसे जो कीमत चुकानी पड़ी, वह उसके जीवन के लिए सबसे बड़ी सबक साबित हो सकती है.

क्या है मामला

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने 700 साल पुराने पवित्र पेड़ के साथ अपनी न्यूड पोज वाली तस्वीर पोस्ट की. न्यूज पोर्टल इंडिपेंडेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर 40 वर्षीय लुइजा कोसिख की ओर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूड तस्वीरें अपलोड करने के बाद बाली के लोगों में खलबली मच गई. इससे वहां के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची. इस महिला ने एक बेहद पुराने पेड़ के साथ अश्लील तस्वीरें खिंचवाई हैं. तस्वीरों में इस रूसी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को बाली के तबानन मंदिर में कायू पुतिह (रोते हुए पेपरबार्क) पवित्र पेड़ के बगल में नग्न अवस्था में दिखाया गया है. बाली में पहाड़, पेड़ और अन्य प्राकृतिक विशेषताओं को हिंदू संस्कृति में पवित्र माना जाता है, क्योंकि उन्हें देवताओं का घर माना जाता है. इसके बाद, सोशल मीडिया पर बखेड़ा ही खड़ा हो गया.

तबानन में मंदिर के पेड़ की पूजा करते हैं लोग

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी इंफ्लूएंसर लुइजा कोसिख नामक एक महिला को पुलिस ने बाली में गिरफ्तार किया. महिला पर आरोप है कि उसने एक 700 साल पुराने पेड़ से सटकर फोटो खिंचवाई. तस्वीर में वह पेड़ को न्यूड दिखाई दे रही है. उसने पवित्र पेड़ के साथ न्यूड होकर पोज दिया. ये एक प्राचीन पेपर बार्क पेड़ है. ये पेड़ तबानन रीजेंसी के बयान गांव में मौजूद है. यह पेड़ एक मंदिर के नीचे ही उगा है और इसे वहां के लोग बेहद पवित्र मानकर पूजा करते हैं.

इमिग्रेशन ऑफिस ने इंस्टाग्राम पर जताई आपत्ति

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डेनपसार इमिग्रेशन ऑफिस की प्रमुख टेडी रियांडी ने इस रूसी महिला की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इंडोनेशिया की एक्टिविस्ट नी लुह जेलेंटिक ने इस घटना से जुड़ा एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जो भी विदेशी हमारी धरती का अपमान करते हैं, उन्हें बता दूं कि बाली हमारा घर है, आपका नहीं. एक्टिविस्ट नी लुह जेलेंटिक ने महिला की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसपर कमेंट कर लोगों ने उसके गिरफ्तारी की मांग भी की थी. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि महिला पेड़ के साथ न्यूड तस्वीर खिंचवा रही है.

Also Read: Cyber Fraud: न्यूड वीडियो कॉलिंग कर जाल में फंसाया, अब कर रहे पैसे की मांग, पुलिस भी नहीं लिख रही शिकायत

पिछले साल भी योगा प्रशिक्षक ने खिंचवाई थी तस्वीर

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बाली के लोगों की मान्यता है कि तकरीबन 700 साल पुराने इस पेड़ में कई चमत्कारी शक्तियां हैं. मान्यता यह भी है कि यह पेड़ लोगों की बीमारियों का इलाज करता है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब बाली के इस पेड़ के पास किसी ने इस प्रकार की न्यूड तस्वीर खिंचवाई हैं. पिछले ही साल रूस की योगा प्रशिक्षक अलीना योगा ने भी ऐसा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें