Saath Nibhaana Saathiya 2, Devoleena Bhattacharjee : सीरियल ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है और कम ही समय में इसने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. हाल ही में कोकिलाबेन यानी रुपल पटेल के शो छोड़ने की खबरें आई थीं क्योंकि उन्हें कम ही समय के लिए शो में लाया गया था. अब देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और मोहम्मद नजीम (Mohammad Nazim) के शो छोड़ने की खबरें हैं.
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, शो में गोपी और अहम का किरदार निभानेवाले देवोलीना और नजीम जल्द ही शो का आखिरी एपिसोड शूट करेंगे. वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा कि, दोनों नवंबर के आखिरी हफ्ते में आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे. जिसके अनुसार दोनों का ट्रैक नवंबर में खत्म होगा. इसके बाद सीरियल की कहानी गहना (स्नेहा जैन) के किरदार पर फोकस करेगी.
हाल ही में रुपल ने अपने शो छोड़ने की खबरों को कंफर्म करते हुए एक बातचीत में बताया था कि,’ ‘ मैं कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं लेकिन मैंने एक महीने तक किसी शो में काम नहीं किया. लेकिन जब मुझे ‘साथ निभाना साथिया’ के सीक्वल के लिए संपर्क किया गया तो यह सिर्फ एक महीने के लिए था. और अब जब एक महीना खत्म हो गया है, तो मैं इस शो से बाहर हो रही हूं, जो पहले से तय था.’
उन्होंने बताया था,’ मैंने इस शो में छोटी सी भूमिका के लिए सिर्फ आपके प्यार के आभार की वजह से हां किया. मुझे दर्शकोंसे से खासतौर पर इस किरदार और शो के लिए इतना प्यार मिला है कि जब निर्माता मेरे पास इस किरदार को लेकर आए तो यह एक क्रिएटिव कलाकार के रूप में मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी कि मैं इसके लिए हां कहूं.’ रूपल ने आगे यह भी बताया कि वह सेट पर 7 नवंबर को अपने आखिरी दिन की शूटिंग करेंगी.’
Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शेयर की हॉट फोटो, तो फैंस बोले- नीली परी से….
एक सूत्र के हवाले से स्पॉटब्वॉय ने लिखा,’ रूपल ने शुरुआती 20 एपिसोड के लिए शो को साइन किया था और उसके अनुसार ही पूरे ट्रैक की योजना बनाई गई. नवंबर के मध्य तक, वह शो से बाहर हो जाएंगी. हालांकि, इस सीजन में उनका किरदार भी हिट है और यही कारण है कि निर्माताओं ने उन्हें शो में बने रहने के लिए मनाने का फैसला किया है. हालांकि अभी अंतिम फैसला किया जाना बाकी है. “