टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) में अहम का किरदार निभा चुके मोहम्मद नाजिम (Mohammad Nazim) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नाजिम वर्तमान में पंजाब के मालेरकोटला में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. हाल ही में एक्टर के साथ क्रेडिट कार्ड फ्रॉड हुआ है. मोहम्मद नाजिम उस समय सदमे में आ गए थे जब उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड पर लेनदेन के तीन मैसेज मिले थे. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की.
इंडिया टुडे टीवी के साथ एक विशेष बातचीत में, नाजिम ने कहा, “सबसे पहले मुझे अपने फोन पर एक लेनदेन का मैसेज मिला, जिस पर मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. एक दिन के बाद, मुझे बैक-टू-बैक ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर बैंक की ओर से दो मैसेज मिले, जबकि मैंने कोई शॉपिंग नहीं की थी. मुझे संदेह हुआ और मैंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया. बैंक वालों ने मुझे आश्वासन दिया है कि मुझे मेरे पैसे वापस मिल जाएंगे.”
मोहम्मद नाजिम पिछले दो महीने से अधिक समय से अपने पंजाब वाले घर पर रह रहे हैं. अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद नहीं है. नाजिम ने धोखेबाजों के लिए भी खेद महसूस किया और कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए क्या कारण हो सकता है. उन्होंने कहा, “हम जिस स्थिति में हैं, मैं उन लोगों के लिए खेद महसूस करता हूं जिन्होंने मेरा पैसे चुरा लिये हैं. कौन जानता है कि वे किस तरह की स्थिति में थे. हालांकि, पैसे चोरी करना सही बात नहीं है.”
Also Read: Kumkum Bhagya: शो में मायरा मिश्रा की हो सकती है इंट्री, टॉपलेस फोटो से बटोर चुकी हैं सुर्खियां
बता दें कि मोहम्मद नाजिम के क्रेडिट कार्ड से 25 हजार तक की शॉपिंग की गई थी. इससे पहले कि वह और पैसे खर्च करता उन्होंने कार्ड ब्लॉक करवा दिया. नाजिम ने कहा कि यह अजीब है कि धोखेबाजों के पास उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स थी क्योंकि उन्होंने इसे किसी के साथ शेयर नहीं किया था.
मोहम्मद नाजिम ने अपने प्रशंसकों को बैंक धोखाधड़ी से सावधान रहने और किसी भी ऐप पर उसकी प्रामाणिकता की जांच किए बिना पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करने का आग्रह किया.
गौरतलब है कि, मोहम्मद नाजिम टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में अपने किरदार अहम को लेकर खासा चर्चित हुए थे. उन्हें आखिरी बार ‘बहू बेगम’ देखा गया था. वह लाल इश्क, उड़ान और रूप-मर्द का नया स्वरूप जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं.
Posted By: Budhmani Minj