15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : ‘बिग बॉस 14’ में धमाल मचायेंगी असली ‘गोपी बहू’, ‘साथ निभाना साथिया’ की जिया मानेक की शो में इंट्री

Giaa Manek in Bigg Boss 14: आपको याद होगी टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) की पुरानी 'गोपी बहू' जिन्होंने देवोलीना के पहले शो में इंट्री ली थी. जी हम बात कर रहे हैं जिया मानेक (Giaa Manek) की जो अब इंडस्ट्री से दूर हैं. अब खबर आ रही है कि जिया मानेक ने बिग बॉस 14 में जाने का मन बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रसोड़े में कौन था' वीडियो वायरल होने के बाद मेकर्स ने जिया को शो में लेने का फैसला किया है.

Giaa Manek in Bigg Boss 14: आपको याद होगी टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की पुरानी ‘गोपी बहू’ जिन्होंने देवोलीना के पहले शो में इंट्री ली थी. जी हम बात कर रहे हैं जिया मानेक (Giaa Manek) की जो अब इंडस्ट्री से दूर हैं. अब खबर आ रही है कि जिया मानेक ने बिग बॉस 14 में जाने का मन बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रसोड़े में कौन था’ वीडियो वायरल होने के बाद मेकर्स ने जिया को शो में लेने का फैसला किया है.

जिया मानेक के फैंस के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिया बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट बनने के लिए के लिए तैयार हो गई है. बाकी 13 प्रतियोगियों के साथ जिया अपने मेडिकल टेस्ट्स और क्वारंटीन होने की सारी प्रक्रिया को पूरा कर मुंबई के फिल्म सिटी में शूट करेंगी. बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ 3 अक्टूबर रात 9 बजे ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है.

जिया मानेक ने 9 साल पहले ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 5 में बतौर प्रतिभागी उन्होंने हिस्सा लिया था. वहीं वह ‘बालिका वधू’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’, ‘जिनी और जूजू’ जैसी सीरियल में भी कमा कर चुकीं हैं.

Also Read: VIDEO : मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा पहने पति सैम के संग एयरपोर्ट पर यूं नजर आई पूनम पांडे

गौरतलब है कि जिया मानेक ने ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल की थी. कुछ दिनों पहले ही इस ‘साथ निभाना साथिया’ का एक सीन ‘रसोड़े में कौन था’ पर बना वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में ‘साथ निभाना साथिया’ के एक सीन में कोकिलाबेन नाम का किरदार गोपी बहू और राशि को डांट रही हैं. वह कुकर में बिना चने डाले उसे गैस पर चढ़ाये जाने को लेकर दोनों बहुओं को डांट रही है.

वहीं, शो में जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी, टीना दत्ता, पवित्रा पुनिया, जान शानू, एजाज़ खान, नैना सिंह, सगुन पांडेय, आकांक्षा पुरी, सारा गुरपाल का नाम लगभग तय है कि इस बार शो में नजर आएंगे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें