16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saba Ibrahim Mumbai Vlog: सनी को छोड़ सबा इब्राहिम पहुंची मुंबई, रिजा-रेहान ने दिया खास सरप्राइज

सबा इब्राहिम बीते कई दिनों से सनी के साथ मौदाहा में रह रही थी, ऐसे में अब वह मुंबई पहुंच चुकी है. यहां घर पहुंचते ही रिजा-रेहान ने उनका जोरदार वेलकम किया. अम्मी और पापा ने फूलों का गुलदस्ता देकर बेटी को प्यार दिखाया.

टीवी के मोस्ट पॉपुलर अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियोज शेयर करती है. उनके ब्लॉग पर मिलियन्स में व्यूज आते है. हाल ही में सबा की शादी हुई है. वह सनी संग मौदाहा में काफी एंजॉय कर रही है. हालांकि अब सबा मुंबई आ गई है. वह जैसे ही अपने घर पहुंची, वैसे ही रिजा और रेहान ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोनों बच्चों ने सबा और सनी को एक खास गिफ्ट दिया. वहीं अम्मी बेटी को देखकर इमोशनल हो गई. बता दें कि सबा शादी के एक महीने बाद मुंबई लौटी है.

Saba Ibrahim, sister of TV’s most popular actor Shoaib Ibrahim and sister-in-law of Deepika Kakkar, remains very active on social media. She often shares videos for her fans. Millions of views come on his blog. Recently Saba got married. She is enjoying a lot in Maudaha with Sunny. Although now Saba has come to Mumbai. As soon as she reached her home, she was warmly welcomed by Riza and Rehaan. Both the children gave a special gift to Saba and Sunny. At the same time, Ammi became emotional after seeing her daughter. Please tell that Saba has returned to Mumbai after a month of marriage.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें