शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इन-दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है. एक्ट्रेस मौदाहा में पति सनी संग रह रही है. जहां से वह लागातार फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. अब उनका नया यूट्यूब सामने आया है. जिसमें उनके घर में फातिहा पढ़ा जा रहा है. इसके बाद सबा अपने परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने जाती है. यहां उन्हें बेटी खाला के साथ बैंगन का भर्ता बनाते देखा जा सकता है. वो सनी के साथ जंगल में रोमांस भी करती है. बता दें कि सबा इब्राहिम की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सबा इब्राहिम एक सक्रिय YouTuber है. जिनके चैनल का नाम सबा का जहां है. वहां उनके 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके ब्लॉग देखने के लिए फैंस इंतजार करते है. सबा के वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते है.
Shoaib Ibrahim’s sister and Deepika Kakkar’s sister-in-law Saba is enjoying her married life these days. The actress is living with husband Sunny in Maudaha. From where she constantly keeps sharing photos and videos with fans. Now his new YouTube has come out. In which Fatiha is being read in his house. After this, Saba goes for a picnic with her family members. Here he can be seen making brinjal bharta with daughter Khala. She also romances with Sunny in the jungle. Please tell that Saba Ibrahim has a strong fan-following on social media. Saba Ibrahim is an active YouTuber. Whose channel name is Saba Ka Jahan. There he has 2.64 million subscribers. Fans wait to see his blog. Saba’s videos get views in millions.