12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबा इब्राहिम ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया सनी का बर्थडे, आधी रात को दिया ये सरप्राइज

सबा इब्राहिम के पति खालिद नियाज का आज जन्मदिन है. उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए उनकी बेगम जान ने कोई कसर नहीं छोड़ी और आधी रात को जबरदस्त सरप्राइज प्लान किया. कपल ने एक साथ मिलकर केक काटा और फैंस संग वीडियो शेयर किया.

फेमस यूट्यबर सबा इब्राहिम के पति खालिद नियाज का आज जन्मदिन है. ऐसे में उनकी पत्नी ने उनके लिए खास सरप्राइज प्लान किया. सबा ने अकेले बाजार जाकर सारे गिफ्ट अरेंज किए और आधी रात को सबसे पहले तो घर के हर एक कौने में गिफ्ट छुपा दिए. इसके बाद सबा ने रूम को डेकोरेट किया और सनी के लिए दो अलग-अलग केक मंगवाया. सभी ने सनी का बर्थडे केक काटा और उन्हें कई सारे गिफ्ट्स भी दिए. बता दें कि सबा और सनी का शादी के बाद ये पहला बर्थडे था. दोनों ने हाल ही में मौदाहा में बड़े ही धूमधाम के साथ शादी रचाई है. सबा इब्राहिम फेमस टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ की ननद है.

Today is the birthday of Khalid Niaz, husband of famous YouTuber Saba Ibrahim. In such a situation, his wife made a special surprise plan for him. Saba went to the market alone to arrange all the gifts and at midnight first of all hid the gifts in every corner of the house. Later Sunny discovered all the surprises one by one. After this, Saba decorated the room and ordered two different cakes for Sunny. Everyone cut Sunny’s birthday cake and also gave him many gifts. Please tell that this was the first birthday of Saba and Sunny after their marriage. Both have recently got married with great pomp in Maudaha. Saba Ibrahim is the sister of famous TV actor Shoaib Ibrahim and sister-in-law of Bigg Boss winner Dipika Kakkar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें