13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saba Ibrahim ने दिल्ली में सनी संग जमकर की मस्ती, हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर चढ़ाया चादर

फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम इन-दिनों दिल्ली में सनी संग एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने वहां का ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्हें दिल्ली के स्ट्रीट फूड का मजा लेते देखा जा सकता है. वो हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर भी गई और वहां चादर चढ़ाया.

टीवी के फेमस एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और बिग बॉस विजेता दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. यूट्यब के जरिए वह अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है. अपनी लाइफ की हर छोटी से बड़ी अपडेट वीडियो के जरिए वह दर्शकों के साथ शेयर करती है. इन-दिनों सबा अपने पति सनी के साथ दिल्ली घूम रही है. वह वहां स्ट्रीट फूड के मजे ले रही है, साथ ही ढेर सारी शॉपिंग भी कर रही है. सबा समय निकालकर हजरत निजामुद्दीन दरगाह गई और वहां उन्होंने इबादत किया और चादर चढ़ाया. उन्होंने दिल्ली के फेमस चिकन और नॉन का मजा उठाया. लास्ट में दोनों अजमेर शरीफ के लिए निकल गए.

Saba Ibrahim, sister of TV’s famous actor Shoaib Ibrahim and sister-in-law of Bigg Boss winner Deepika Kakkar, remains very active on social media. She is often connected with her fans through YouTube. She shares every small and big update of her life with the audience through videos. These days Saba is roaming around Delhi with her husband Sunny. she is enjoying street food there, Also doing a lot of shopping. Saba took time off and went to Hazrat Nizamuddin Dargah and there she offered prayers and offered a chadar. He enjoyed Delhi’s famous Chicken and Naan. In the last both of them left for Ajmer Sharif.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें