22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के ऐशो-आराम छोड़ मौदाहा में पति खालिद संग रह रही हैं सबा इब्राहिम, देखिये लेटेस्ट ब्लॉग

शोएब इब्राहिम इन-दिनों मुंबई के ऐशो-आराम को छोड़कर पति खालिद संग मध्य प्रदेश के छोटे से गांव मौदाहा में रह रही हैं. अब उनका नया ब्लॉग आया है, जिसमें वह सनी के साथ एक दोस्त के शादी में एंजॉय कर रही हैं.

टीवी के फेमस एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और बिग बॉस विजेता दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. फैंस उनके पोस्ट और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सबा भी यूट्यब के जरिए उनके साथ जुड़ी रहती है. इन-दिनों सबा मध्य प्रदेश के छोटे से गांव मौदाहा में पति खालिद संग एंजॉय कर रही हैं. वह सर्दियों का भी आनंद ले रही है. अब लेटेस्ट ब्लॉग में सबा सनी के दोस्त की शादी में पहुंची और वहां जमकर मस्ती की. उनके साथ बेटी खाला भी मौजूद थी. हाल ही में कपल के शादी के 2 महीने पूरे हुए थे. जिसे उन्होंने खेत में जाकर मनाया. सबा को ये गांव काफी पसंद आ गया है, इसलिए तो वह मुंबई के एशो-आराम भूल चुकी हैं.

Saba Ibrahim, sister of TV’s famous actor Shoaib Ibrahim and sister-in-law of Bigg Boss winner Deepika Kakkar, remains very active on social media. Fans eagerly wait for his posts and videos. Saba also stays connected with him through YouTube. These days Saba is enjoying with husband Khalid in Maudaha. She is also enjoying winter. Now in the latest blog, Saba reached Sunny’s friend’s wedding and had a lot of fun there. Daughter Khal Bi was present with him.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें