24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saba Ki Shaadi: सबा के निकाह का वीडियो आया सामने, विदाई के समय भाई शोएब और भाभी दीपिका कक्कड़ हुए इमोशनल

शोएब इब्राहिम की बहन सबा की शादी हो चुकी है. एक्टर ने अपनी बहन के शादी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. वीडियो में सबा दुल्हन लिबाज में काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं उनकी विदाई पर पापा और अम्मी इमोशनल हो रहे हैं.

शोएम इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की शादी हो चुकी है. उनके निकाह की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब शोएब ने अपनी बहन की शादी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. वीडियो में निकाह की तैयारियां दिखाई जा रही है. वहीं सबा ग्रैंड एंट्री ले रही है. दुल्हन की लिबाज में अदाकारा काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं सनी भी सबा के साथ काफी अच्छे लग रहे है. सबा और सनी की जोड़ी दो जिस्म एक जान जैसी लग रही है. दोनों एक दूसरे को पाकर काफी खुश है. वीडियो में सबा को यूं दुल्हन बने देख पापा इमोशनल हो रहे है. वहीं विदाई के वक्त तो दीपिका और शोएब दोनों रो रहे है. वहीं सबा भी खुद को संभाल नहीं पा रही और फूट-फूटकर रो रही है. सबा इब्राहिम की शादी मौदहा में काफी धूमधाम के साथ हुई. उनकी शादी की सारी जिम्मेदारी दीपिका ने ले रखी थी. उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. शोएब ने भी अपनी बहन को स्पेशल फील करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Shoaim Ibrahim’s sister and Dipika Kakar’s sister-in-law Saba are married. The pictures of their marriage became quite viral on social media. Now Shoaib has shared the video of his sister’s wedding on YouTube. The wedding preparations are being shown in the video. At the same time, Saba is taking the grand entry. The actress is looking very beautiful in the bride’s dress. On the other hand, Sunny is also looking very good with Saba. Saba and Sunny’s pair looks like two souls. Both are very happy to have each other. Papa is getting emotional seeing Saba as a bride in the video. At the same time, both Deepika and Shoaib are crying at the time of farewell. At the same time, Saba is also unable to handle herself and is crying bitterly. Saba Ibrahim’s marriage took place with much fanfare in Maudaha. Deepika had taken all the responsibility of their marriage. Photos and videos of their pre-wedding function became quite viral on social media. Shoaib also left no stone unturned to make his sister feel special.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें